होम / Haryana Lok Sabha Elections : नामांकन के दौरान 4 लोग ला सकेंगे साथ : अनुराग अग्रवाल

Haryana Lok Sabha Elections : नामांकन के दौरान 4 लोग ला सकेंगे साथ : अनुराग अग्रवाल

BY: • LAST UPDATED : March 22, 2024

संबंधित खबरें

  • नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 6 मई

  • हरियाणा में 1,98,29,675 पंजीकृत मतदाता

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Lok Sabha Elections, चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के मतदान राज्य में छठे चरण में 25 मई, 2024 को होंगे। इसके लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 6 मई है। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ), सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम 4 लोगों को लाने की अनुमति होगी।

साथ ही, आरओ तथा एआरओ कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहन लाने की अनुमति होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हरियाणा में इस बार 1 करोड़ 98 लाख 29 हजार 675 पंजीकृत मतदाता हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि प्रत्येक मतदाता बिना प्रलोभन व भय के अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे।

आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी करनी होगी सार्वजनिक

अनुराग अग्रवाल ने कहा कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार को अपने आपराधिक रिकॉर्ड यदि कोई है तो उसकी जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। इसके लिए उम्मीदवार को फॉर्म-26 में एफिडेविट के साथ अपने आपराधिक मामले की पूरी जानकारी देनी होगी। इसके अलावा, संबंधित राजनीतिक पार्टी को भी उम्मीदवार के आपराधिक मामले की जानकारी अपनी पार्टी की वेबसाइट पर डालनी होगी। नामांकन भरने के उपरांत उम्मीदवार और राजनीतिक पार्टी को समाचार पत्रों तथा टीवी चैनलों में भी कम से कम 3 बार आपराधिक मामले की जानकारी सार्वजनिक करनी अनिवार्य है।

मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि राज्य में 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनावों के मतदान में नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयोग द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। हर पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे इसके लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनावों में राज्य में लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ था, जोकि राष्ट्रीय औसत से अधिक था। इस बार लक्ष्य है कि राज्य में कम से कम 75 प्रतिशत मतदान हो।

यह भी पढ़ें : Uproar on Arvind Kejriwal’s Arrest : हरियाणा-चंडीगढ़ बॉर्डर पर आप कार्यकर्ता और पुलिस कर्मचारी भिड़े, आप नेता अनुराग ढांडा के सिर में लगी चोट

यह भी पढ़ें : Rewari Dharuhera Factory Accident Case : कर्मचारियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 10 तक पहुंचा

यह भी पढ़ें : Opposition Attacks On Arvind Kejriwal Arrest : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्ष भड़का, सरकार पर साधा निशाना

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Government द्वारा तबादलों को लेकर निर्देश – मुख्यमंत्री की ट्रांसफर एडवाइजरी के बिना नहीं किया जाएगा कर्मचारियों का कोई भी तबादला 
Panipat Police ने वर्ष 2024 में आर्म्स एक्ट में 107 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे, साल भर में इतने अवैध हथियार हुए बरामद 
MLA Shakti Rani Sharma की अध्यक्षता में मोरनी में ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक…चेयरमैन चुनी गई सोनिया केशव को दी बधाई 
Simran Singh Death : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और फेमस आरजे सिमरन की मौत, आखिरी बार 13 दिसंबर को की थी रील पोस्ट
Dr. Divya Phogat की मौत मामले में सैलजा का बयान- मानसिक उत्पीड़न के चलते हुई थी दिव्या की मौत, सीएम को पत्र लिख उठाई निष्पक्ष जांच की मांग  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT