India News Haryana (इंडिया न्यूज), National Human Rights Commission : दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में “मानव अधिकार दिवस” के अगले दिन आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा का डंका बजा और दूसरे राज्यों से आए अध्यक्षों और सदस्यों ने हरियाणा की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम में हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस ललित बत्रा की उपस्थिति में कुलदीप जैन और दीप भाटिया ने मजबूती से हरियाणा का पक्ष रखा। राज्य मानव अधिकार आयोग के कामकाज पर विस्तार से चर्चा हुई।
हरियाणा मानव अधिकार आयोग के सूचना व जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पुनीत अरोड़ा ने बताया कि आज की कांफ्रेंस में कुलदीप जैन ने हरियाणा के हर जिले में आयोग की अदालते लगाने की बात कही। उन्होंनें कहा कि हर जिले में मानव अधिकार अदालते लगने से लोगों को नजदीक न्याय मिल सकेगा। हरियाणा आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने कहा कि हरियाणा की जेलों और पुलिस कार्यप्रणाली में आयोग की सिफारिशों से काफी सुधार आया है और लोग आयोग के कार्यों से संतुष्ट हो रहे हैं।
डॉ. पुनीत अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा आयोग के सदस्यों ने कहा कि सभ्य समाज का हिस्सा होने के नाते प्रत्येक व्यक्ति के मानवाधिकारों का संरक्षण और लोगों को अपने अधिकारों के प्रति और अधिक जागरूक करने के लिए आयोग काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग समय-समय पर जेलों की स्थिति का आंकलन करते हुए सुधार और सुझाव देकर लोगों के जीवन को सरल बनाने में मददगार साबित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानवाधिकारों के क्षेत्र में काम करने वाले गैर-सरकारी संगठनों को मदद ली जाती है ताकि अधिक से अधिक लोग मानव अधिकारों के प्रति जागरूक हों। हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस ललित बत्रा ने कांफ्रेंस में आए सभी अतिथियों का आभार जताया।
डॉ. पुनीत अरोड़ा ने बताया हर वर्ष 10 दिसंबर मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है। दिल्ली के विज्ञान भवन में 10 दिसंबर को माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने मानव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मौलिक अधिकारों को बनाए रखनें तथा सबको साथ लेकर चलने का संदेश दिया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), India China HMPV Virus Cases : देश में कोरोना वायरस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manesar Land Scam : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Makar Sankranti : एक वर्ष में बारह संक्रांतियां में आती…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini New Education Policy: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Health Benefits of Eating Raw Amla : सर्दियों का मौसम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Millet : सर्दी का मौसम चल रहा है और इस…