India News (इंडिया न्यूज़), Student Death In Rewari School, चंडीगढ़ : हरियाणा के रेवाड़ी के एक स्कूल से दुखद समाचार सामने आ रहा है। यहां एक सैनिक स्कूल की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरकर 11वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। जैसे ही स्कूल में हादसा हुआ तो थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला महेन्द्रगढ़ के पाथेड़ा गांव का रहने वाला जतिन (16) रेवाड़ी के गांव पाली स्थित सैनिक स्कूल में पढ़ता था। जतिन सैनिक स्कूल परिसर में ही बने हॉस्टल में रहता था। शुक्रवार की सुबह 5 बजे वह स्कूल की तीसरी मंजिल पर बनी बालकनी से अचानक नीचे जा गिरा। जैसे ही जतिन धड़ाम से नीचे गिरा तो पूरे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया।
जैसे ही हादसा हुआ तो तुरंत सैनिक स्कूल की तरफ से इसकी सूचना खोल थाना पुलिस को दी गई। स्कूल स्टाफ ने पुलिस की मदद से स्टूडेंट को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी सामने आई है कि जतिन अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। खोल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें : G20 Summit Security : कड़े सुरक्षा कवच में दिल्ली, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, अर्द्धसैनिक बल तथा अन्य एजेंसियां तैनात
यह भी पढ़ें : G-20 Summit : रेल और बस सेवाएं रहेंगी प्रभावित, रेवाड़ी-दिल्ली के बीच आज इतनी ट्रेनें रद्द