राजनीतिक गलियारों में चर्चा : किरण चौधरी बेटी श्रुति के साथ ज्वाइन करेंगी भाजपा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary : हरियाणा की राजनीति में पहले लोकसभा चुनाव से पूर्व तो अब विधानसभा चुनाव की आहट के दौरान फेरबदल जारी है। कांग्रेस पार्टी में लोकसभा चुनाव के टिकट वितरण को लेकर नेताओं में काफी नाराजगी देखी जा रही है। वहीं महेंद्रगढ़-लोकसभा सीट से बेटी श्रुति चौधरी का कटने से तोशाम विधायक किरण चौधरी तो इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और इस्तीफे में लिखा- पार्टी को निजी जागीर की तरह चला रहे हैं, ईमानदार आवाज के लिए कोई जगह नहीं। मुझे बेइज्जत किया, मुझे दबाया और अपमानित किया गया, मेरे खिलाफ साजिश रची गई। किरण चौधरी कल बीजेपी जॉइन करेंगी।
वहीं किरण चौधरी के पार्टी छोड़ने के सवाल पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि हर किसी को अपना भविष्य चुनने का अधिकार है। वह अपने आप निर्णय लें सकतीं हैं। इसके अलावा किरण चौधरी की बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि बेटी का टिकट कटा इसलिए उनको जैसा महसूस हो रहा होगा वैसा ही वह बयान दें रहीं है। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी नेता का कांग्रेस नेतृत्व के फैसले टिप्पणी करना उचित नहीं है। हर एक को अधिकार है अपना भविष्य चुनने का वह अपना भविष्य चुन सकती हैं।
दरअसल बीते दिनों किरण चौधरी ने बिना नाम लिए हुड्डा गुट तीखा प्रहार किया। यही नहीं किरण चौधरी ने यह तक कह दिया कि हरियाणा में कांग्रेस का भविष्य नहीं है। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस की 5 सीटें किसी नेता के कारण नहीं, बल्कि जनता में गुस्सा था और जनता ने खुद चुनाव लड़ा, इसलिए जीती। उन्होंने कहा कि टिकटें सही बंटती तो जीत और ज्यादा होती।
यह भी पढ़ें : Abhay Chautala’s PC in Karnal : इंडिया गठबंधन ही भाजपा को सत्ता से बाहर करेगा : अभय चौटाला
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonia Gandhi Health News : कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की गुरुवार…
जींद की धरती पर संत मिलन कार्यक्रम का आयोजन : कुसुम धीमान India News Haryana…
विस्तारीकरण11 हेक्टेयर के करीब कुल जमीन का होगा अधिग्रहण 193 किलोमीटर लंबी लाइनों का होगा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : पानीपत जिला के समालखा के गांव मनाना की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाडी अनाजमंडी के दर्जनों आढ़ती करोडों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Party : करनाल पहुँची सिरसा से कांग्रेस की सांसद…