होम / Haryana Mob Lynching: मॉब लिंचिंग के मामले में पुलिस का एक्शन जारी, एक और आरोपी गिरफ्तार

Haryana Mob Lynching: मॉब लिंचिंग के मामले में पुलिस का एक्शन जारी, एक और आरोपी गिरफ्तार

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 2, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Mob Lynching: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसमें आठवें आरोपी की गिरफ्तारी हाल ही में हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतक को गोमांस खाने के संदेह में निशाना बनाया गया। इस संदर्भ में आठवें आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस को मिली घटना की सुचना

चरखी दादरी में यह मामला तब सामने आया जब 27 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि हंसावास खुर्द गांव की झुग्गियों में कुछ लोग प्रतिबंधित मांस खा रहे हैं। पुलिस ने मांस का नमूना एकत्र कर उसे एफएसएल लैब में भेज दिया है, और अब आगे की कार्रवाई लैब रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

Haryana Election 2024: ‘हरियाणा के लोगों को बीजेपी ने दिया धोखा’, बल्लभगढ़ में रोड शो के दौरान मनीष सिसोदिया ने मोदी सरकार पर किया पलटवार

इसी दौरान, संदेह के आधार पर कुछ लोगों ने झुग्गियों का दौरा किया, दो व्यक्तियों का अपहरण कर उन्हें बुरी तरह से पीटा। इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया

इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इनमें से तीन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि चार को पुलिस रिमांड पर रखा गया है। गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक, रविंदर, मोहित, कमलजीत और साहिल शामिल हैं। इसके अलावा, दो नाबालिग भी हिरासत में लिए गए हैं।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) भारत भूषण ने कहा कि इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है, और अन्य संदिग्धों की पहचान होने पर और गिरफ्तारियां की जाएंगी।

Haryana Weather Update: हरियाणा में फिर एक्टिव हुआ मानसून,बाहर निकलने से पहले एक बार पढ़ लीजिए मौसम का नया अपडेट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Yamunanagar Rapid Firing : नकाबपोश बदमाशों ने जिम से बाहर निकल रहे युवकों पर की अंधाधुंध गोलीबारी, दो की मौत, एक गंभीर
Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT