इंडिया न्यूज, Haryana News (Haryana Monsoon) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को जलभराव वाले क्षेत्रों से जल्द से जल्द पानी की निकासी करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जलभराव पर लगातार निगरानी बनाए रखें। जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए, ताकि आमजन व किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए जिलों में आवश्यक मशीनरी जैसे पंप, मोटर एचडीपीई पाइप इत्यादि की व्यवस्था की जाए।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आगामी एक दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। इसके चलते आबादी वाले क्षेत्रों और खेतों में पानी भरा हो सकता है जिससे आम जनता को परेशानी हो सकती है और किसानों की फसल को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने जनता की परेशानी को समझते हुए जलभराव वाले क्षेत्रों में अधिकारियों को लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
Yamuna Nagar Accident : जुड़वा बेटियों का जन्मदिन मनाने जा रहा था परिवार, हादसे में मां-बेटी की मौत
ये भी पढ़ें : Ankita Bhandari Murder Case Updates : लोगों का फूटा गुस्सा, आरोपी की रिसॉर्ट-फैक्टरी तबाह