होम / हरियाणा के हाईवे पर इतनी स्पीड पर गाड़ी चलाई तो चालान आपके घर

हरियाणा के हाईवे पर इतनी स्पीड पर गाड़ी चलाई तो चालान आपके घर

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 28, 2022

हरियाणा के हाईवे पर इतनी स्पीड पर गाड़ी चलाई तो चालान आपके घर

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
राष्ट्रीय राजमार्ग-44 जीटी रोड पर अब तय स्पीड में ही आपको गाड़ी चलानी होगी। अगर आप इस हाईवे पर अधिक स्पीड में गाड़ी चलाएंगे तो आपको हर्जाना भी भुगतना पड़ेगा। अब 105 से ज्यादा रफ्तार में गाड़ी चलाई तो आपका चालान सीधे घर पहुंचेगा। जी हां, अंबाला के शंभू बॉर्डर से लेकर सोनीपत के कुंडली बॉर्डर तक 186 किलोमीटर का सफर है और इस दौरान सड़क पर 20 जगह हाई क्वालिटी 200 सीसीटीवी लगाए गए हैं। इन कैमरों का ट्रायल 31 मई तक चलेगा।

कैमरे करेंगे नंबर प्लेट को स्कैन

वाहन की निर्धारित से ज्यादा गति होने पर कैमरे नंबर प्लेट को स्कैन कर आॅटोमेटिक चालान कर देंगे। ये हाई डेफिनेशन कैमरे धुंध और रात के समय में नंबर प्लेट को कैप्चर कर पाएंगे। करनाल में 6 और अंबाला व पानीपत में 3-3 लोकेशन पर कैमरे लगेंगे। करनाल स्थित प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल पैनल लगेगा। जिला स्तर पर सभी सीसीटीवी को पुलिस के कंट्रोल पैनल से जोड़े जाएंगे।

ट्रायल शुरू, जून में आएगी रिपोर्ट

डॉ. राजश्री सिंह, आईजी, यातायात एवं हाईवे का कहना है कि कैमरों का ट्रायल शुरू हो चुका है। जून में इसकी रिपोर्ट तैयार होगी। अब ऐसी टैक्नॉलाजी के बाद ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग पर विराम लगेगा।

आखिर कहां-कहां लगेंगे कैमरे

  • अंबाला : गुरुद्वारा मंजी साहिब के पास अंबाला शहर, डीआरएम कार्यालय के नजदीक अंबाला कैंट और मॉडल टाउन क्रॉसिंग।
  • कुरुक्षेत्र : उमरी जीटी रोड, होटल गोल्डन सरस के पास, शाहाबाद, मोहड़ी।
  • करनाल : शनि मंदिर कोहंड, इंडो-इस्रायल परियोजना के सामने घरौंडा।
  • करनाल: मयूर ढाबा के पास, रंबा मोड़ तरावड़ी, पेट्रोल पंप गांव बराना।
  • सोनीपत : टीडीआई मॉल कुडली, दावत राइस मिल के सामने, हसनपुर मोड़, सनपेड़ा मोड़।
  • पानीपत : जीटी रोड पट्टी कल्याणा, गांव सिवाह, सेक्टर-40 मोड़।

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT