India News (इंडिया न्यूज), Haryana Nautapa, चंडीगढ़ : हरियाणा में रह-रहकर पश्चिमी विक्षोभ है लेकिन इसके साथ ही तापमान में भी काफी वृद्धि देखी जा रही है। प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है। 23 मई तक तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं और तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार 23 और 26 मई को एक के बाद एक दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिस कारण तापमान में फिर से गिरावट आएगी।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल चुका है लेकिन 23 मई रात तक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से उत्तरी राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। इस कारण 24 और 25 मई को तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम श्रेणी की बारिश होगी।
डॉ. चंद्रमोहन का कहना है कि प्रदेश में 25 मई से 2 जून तक नौतपा जारी रहेगा। 28 मई तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। इसके सामान्य से नीचे जाने की भी संभावना है। इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में संभावना है कि इस बार नौतपा लोगों को ज्यादा परेशान नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें : Coronavirus Live Updates : भारत में कोविड-19 के 782 नए मामले सामने आए
यह भी पढ़ें : Husband Wife Jumped Canal : घरेलू विवाद के चलते दंपति नहर में कूद, पति गंभीर, पत्नी बही
यह भी पढ़ें : Punjab Heavy Storm : प्रदेश में तेज आंधी-बारिश बनी आफत, कई जगह पेड़-खंभे गिरे, 3 की मौत
यह भी पढ़ें : SGPC : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आज बुलाई अंतरिम कमेटी की बैठक