होम / Haryana NCB का नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ वार – 15 नशीले इंजेक्शन सहित नशा तस्कर काबू 

Haryana NCB का नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ वार – 15 नशीले इंजेक्शन सहित नशा तस्कर काबू 

BY: • LAST UPDATED : December 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana NCB : हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, आई.पी.एस के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत” के तहत कार्रवाई करते हुए यूनिट अम्बाला ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक नशा तस्कर को 15 नशीले इंजेक्शन समेत काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक (अम्बाला) जगबीर सिंह ने बताया कि खुफिया ड्यूटी के संबंध में हरियाणा एनसीबी यूनिट अम्बाला की एक पुलिस टीम डाढोला मोड़, चौटाला रोड पानीपत पर मौजूद थे।

Haryana NCB : तीन पैकेट नशीले इंजेक्शन बरामद हुए

तभी किसी खास मुखबिर ने सूचना दी की वाहिद पुत्र राशीद वासी गांव कैराना, जिला शामली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो नशीले इंजेक्शन बेचने का काम करता है जो आज भी वाहिद बिना नंबर की मोटरसाइकिल मार्का हीरो स्प्लेंडर पर सवार होकर कैराना-शामली हाईवे की तरफ से गांव डाढोला चौंक से होते हुए नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए पानीपत की तरफ जाएगा।

यदि डाढोला चौंक पर नाकाबंदी की जाए तो नशीले इंजेक्शन सहित काबू आ सकता है, जो मुखबिरी को कबीले यकीन होने पर यूनिट अंबाला की टीम ने नाकाबंदी शुरू कर दी उपरोक्त वाहिद को काबू कर लिया राजपत्रित अधिकारी अमित दहिया ई.टी.ओ (सेल टैक्स) पानीपत की मौजूदगी में तलाशी लेने पर वाहिद से तीन पैकेट नशीले इंजेक्शन NRX Buprenorphine injection. IP 2ML बरामद हुए।

आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जायेगी

जिसके संबंध में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 29 पानीपत में अभियोग दर्ज किया गया। आरोपी वाहिद ने बताया कि मैं यह नशीले इंजेक्शन अमित पुत्र राजकुमार गांव जाटल रोड बाल्मीकि बस्ती पानीपत   से लाया था जो अमित को भी गिरफ्तार किया गया। इनके अतिरिक्त जो भी मुख्य सप्लायर के बारे मे पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा व आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जायेगी। विस्तार से जानकारी देते हुए उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जहां से भी यह नशीले इंजेक्शन खरीद कर लाया था और जहां सप्लाई करनी थी, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री नंबर पर बेफिक्र होकर सूचना दें

उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी ही विक्रेता को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकें। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।

Bhiwani-Mahendragarh संसदीय क्षेत्र की मांगों को लेकर सड़क परिवहन सचिव से मिले सांसद धर्मबीर सिंह और किरण चौधरी 

MP Kumari Selja ने सिरसा में रेल सुविधाओं को लेकर रेलमंत्री को लिखा पत्र, जानें क्या हैं मुख्य मांगे 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT