हरियाणा सरकार की तरफ से पृथला विधानसभा के गांव बीजोपुर के सरपंच और युवा जेजेपी नेता नासिर खान को हरियाणा तालाब के अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण (The Haryana Pond and Waste Water Management Authority) का सदस्य नियुक्त किया गया है. जेजेपी नेता नासिर खान के अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण का सदस्य नियुक्त होने पर जेजेपी जिला अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज ने उनका मुंह मीठा कर उन्हें बधाई दी है.
इस अवसर पर अरविंद भारद्वाज ने बताया कि छोटे भाई नासिर खान की यह नियुक्ति उनकी मेहनत की वजह से है,क्योंकि युवा सरपंच नासिर खान ने अपने गांव बीजोपुर के विकास के लिए बहुत अच्छा काम किया है और वे समाज सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं और इसी वजह से जननायक जनता पार्टी का एक मेहनती युवा कार्यकर्ता होने के नाते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने उनकी यह नियुक्ति की है. इस अवसर पर नासिर खान ने भी अपनी नियुक्ति के लिए जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला जी, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी, जजपा प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह जी एवं जजपा जिला अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज जी का धन्यवाद किया और उन्होंने पार्टी हाईकमान को यह विश्वास दिलाया कि जिस भरोसे के साथ उनकी यह नियुक्ति की गई है. उन्हें आशा है कि वह उस भरोसे पर खरा उतरने का काम करेंगे.