होम / अस्थियां विसर्जन कर हरिद्वार से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की हादसे में मौत

अस्थियां विसर्जन कर हरिद्वार से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की हादसे में मौत

• LAST UPDATED : May 24, 2022

इंडिया न्यूज, Jind News: जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर गांव कंडेला के निकट मंगलवार सुबह ट्रक से हुई टक्कर में पिकअप सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। मृतक व घायल एक ही परिवार के हैं और वह परिवार के मुख्य की मौत के बाद हरिद्वार अस्थियां विसर्जन करके वापस लौट रहे थे वहीं हादसे में हुए घायल लोगों को जींद के नागरिक स्थल में दाखिल कराया गया है।

जानकारी के अनुसार हिसार के गांव नारनौद निवासी प्यारे लाल की पिछले दिनों मौत हो गई थी। सोमवार को प्यारे लाल के परिवार के लोग पिकअप गाड़ी लेकर अस्थियां विसर्जन करने के लिए हरिद्वार गए थे। मंगलवार की सुबह जब हरिद्वार से वापस नारायण लौट रहे थे तो गांव कंडेला के निकट जींद से कैथल की तरफ जा रहे ट्रक से पिकअप की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होने का पता चलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने 6 को मृत घोषित कर दिया जबकि 17 घायलों का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये लोग हादसे में मारे गए

इस हादसे में मरने वालों की पहचान चंनो (45 ) पत्नी सुरेश, शीशपाल पुत्र प्यारेलाल (39), अंकुश (15) पुत्र वीरभान, धन्ना (70) नारनौल, एक अन्य जो कि इनके साथ रिश्तेदार बताया पंजाब से है एवं सुरजी देवी (65) पत्नी प्यारेलाल के रूप में हुई है।

ये बोले थाना प्रभारी

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि हादसा आमने-सामने टक्कर में हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया है। चालक हादसे को अंजाम देकर ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT