होम / Haryana News : डिपो मालिक अब नहीं डकार सकेंगे गरीबों का राशन, सीसीटीवी कैमरे देंगे पल-पल की जानकारी

Haryana News : डिपो मालिक अब नहीं डकार सकेंगे गरीबों का राशन, सीसीटीवी कैमरे देंगे पल-पल की जानकारी

• LAST UPDATED : November 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : अक्सर अनेक मामले ऐसे आते हैं कि ऊपर से आया राशन नीचे गरीबों को मिल ही नहीं पाता। लगातार सूचनाएं आती है कि राशन को डिपो संचाचक डकार गए। लेकिन अब प्रदेश में गरीब लोगों के लिए राशन डिपो से आवंटित होने वाले राशन की किसी भी तरीके से चोरी नहीं हो सकेगी।

जी हां, अब लोगों को राशन डिपो से राशन लेने की सूचना देने के लिए गांवों व शहरों में मुनादी कराई जाएगी, वहीं राशन डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि गरीबों को पूरा राशन वितरित किया जा रहा है।

Haryana News : असर्दियों में जानें केवल इतने दिन खुलेंगे डिपो

सर्दियों के दिनों में सुबह-शाम 2 बार राशन डिपो खोले जाएंगे। खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर द्वारा भी गत दिनों इसको लेकर विभाग की समीक्षा बैठक की गई थी, जिसमें उच्चाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए थे।

Rao Narbir Singh : कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने निगम टैक्स रिकवरी के लिए की बड़ी घोषणा, यह भी की अपील

मुख्य पहल में एक बार पुन: नजर

  • डिपो में लगेगा CCTV: राशन डिपो में CCTV कैमरे लगवाने की योजना बनाई गई है ताकि लाभार्थियों को पूरा राशन मिले।
  • गांवों और शहरों में मुनादी कराई जाएगी जिससे पात्रों को राशन की सूचना मिल सके। गांवों में चौकीदार और शहरों में धार्मिक स्थलों से मुनादी कराई जाएगी।
  • सर्दियों में राशन डिपो सुबह और शाम, दो बार खुलेंगे। डिपो अब पूरे महीने (30 दिन) लगातार खुले रहेंगे।
  • दिसंबर से मंत्री खुद राशन डिपो का औचक निरीक्षण करेंगे।
  • डिपो बंद तो लाइसेंस होगा रद्द।

Mallikarjun Kharge ने कहा ‘नेताओं की आपसी ‘एकता की कमी’ रही हार का बड़ा कारण, विज ने ली चुटकी