India News (इंडिया न्यूज), Haryana News, चंडीगढ़ : हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि अनधिकृत रूप से लाल, नीली बत्ती तथा सायरन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी सरकारी वाहन पर इसका अनधिकृत तरीके से इस्तेमाल करता पाया गया तो उनके विभाग प्रमुखों को पत्र लिखते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून सभी के लिए समान है, कानून की नजर में कोई छोटा या बड़ा नही है। यह बात पुलिस महानिदेशक ने ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस मुख्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
पुलिस महानिदेशक ने बैठक में कहा कि वाहनों पर अनधिकृत तौर पर नीली तथा लाल बत्ती स्वीकार्य नहीं है, ऐसा करने वालों पर नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए जाएंगे। उन्होंने आग्रह किया कि लोग अपने वाहनों पर इनका इस्तेमाल न करें। इसके साथ ही उन्होंने अनधिकृत रूप से सायरन का भी इस्तेमाल न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को कानून की सीमा में रहते हुए ही अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना होगा।