मुख्यमंत्री ने दुनिया के सबसे छोटे पर्वतारोही को भेंट किया प्रशंसा पत्र

इंडिया न्यूज, Haryana News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को गुरुग्राम के गांव बाबरा बाकीपुर के बच्चे हेयांश कुमार का माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर तिरंगा फहराने के लिए उसे प्रशंसा पत्र भेंट किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मनोहर लाल ने कहा कि इस बच्चे ने छोटी आयु में ही माउंट एवरेंस्ट बेस कैंप में 5364 मीटर की ऊंचाई पर तिरंगा फहराकर अदम्य साहस और दृढ़ निश्चय का परिचय दिया है और हरियाणा व गुरुग्राम का नाम रोशन किया है।

हेयांश ने राज्य का गौरव बढ़ाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में खेलों का ऐसा माहौल है कि छोटी आयु से ही बच्चे खेलों में रुचि लेते हैं। खेल की इसी भावना का प्रदर्शन करते हुए हेयांश ने इतनी कम उम्र में राज्य का गौरव बढ़ाया है, वह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के बेस कैम्प तक पहुंचने वाला सबसे कम उम्र का पर्वतारोही बन गया है। मुख्यमंत्री ने हेयांश कुमार के माता-पिता को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

सीएम ने गोद में बिठाकर दिया दुलार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बालक हेयांश कुमार को गोद में बैठाकर उसका दुलार किया और उससे खूब बातें की। उन्हें जैसे अपना बचपन याद आ गया हो, वे बच्चे की तरह ही हेयांश से वार्तालाप कर रहे थे। उन्होंने हेयांश को मिठाई खिलाई। उन्होंने हेयांश से जाना कि माउंट एवरेंस्ट चढ़ने का विचार कहां से आया, बेस कैंप में जाकर उसे कैसा लगा, क्या अच्छा लगा और क्या बुरा और कैसा अनुभव रहा।

उल्लेखनीय है कि 3 वर्ष, 7 माह और 27 दिन की अल्पआयु में गुरुग्राम का हेयांश कुमार विश्व के सबसे कम उम्र का पर्वतारोही बनकर सुर्खियों में आया। हेयांश ने इतनी कम उम्र में माउंट एवरेस्ट बेस कैंप की चढ़ाई कर अद्भुत दृढ़ निश्चय का प्रदर्शन किया और उसका बेस कैम्प समुद्र तल से 5364 मीटर की ऊंचाई पर था। उसकी इस यात्रा को मैनकाइंड फार्मा द्वारा प्रायोजित किया गया था। हेयांश ने हिमाचल प्रदेश में अपना औपचारिक प्रशिक्षण पूरा किया। इसके बाद 23 अप्रैल, 2022 को अपने पिता मंजीत के साथ यह यात्रा शुरू की। इससे पहले यह रिकॉर्ड 4 साल 4 माह के एक बच्चे अद्विवत गोलेचा के नाम था।

यह भी पढ़ें: भारत बंद : हरियाणा में प्रशासन अलर्ट

यह भी पढ़ें: हरियाणा नगर निकाय चुनाव: सभी दलों की नजरें अब 22 जून पर

यह भी पढ़ें: भारत में एक सप्ताह से कोरोना के केस 12 हजार से पार

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Panipat News : अलग-अलग स्थानों से दो नशा तस्कर काबू, दोनों के पास से बड़ी मात्रा में अफीम बरामद 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सीआईए टू पुलिस टीम ने किशनपुरा के शिवनगर…

3 mins ago

Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी; इंस्टीट्यूट संचालक गिरफ्तार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख…

3 hours ago

Aishwarya Rai Bachchan ने पैपराजी को दी क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं, ऐश्वर्या बेटी सहित मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aishwarya Rai Bachchan : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और…

3 hours ago