India News (इंडिया न्यूज़) Haryana News: गौ तस्करों की नाक में दम करने वाले मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन बजरंग दल के सदस्य गुड़गांव में अभी भी सक्रिय हैं। बजरंग दल ने सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात को तस्करों का पीछा किया। तस्करों ने करीब 4 किलोमीटर तक सड़क पर जमकर आतंक मचाया। इस दौरान तस्करों ने न केवल गौ रक्षकों की गाड़ी पर पथराव किया बल्कि चलती गाड़ी से गोवंश को सड़कों पर भी फेंका।
जब तस्करों ने खुद को फंसता देखा तो उन्होंने गड़ी मुरली और अभयपुर के बीच अपनी गाड़ी को छोड़ दिया और खेतों के रास्ते फरार हो गए। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन करीब 2 घंटे तक भोंडसी और सोहना सदर थाना पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। करीब 2 घंटे बाद सोहना सदर थाना पुलिस ने इसमें कार्रवाई शुरू की।
बजरंग दल के सदस्यों की माने तो उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गुड़गांव से गोवंश लेकर मेवात जाएंगे। सूचना के बाद बजरंग दल ने कॉउ प्रोटेक्शन फोर्स टीम के साथ गुड़गांव से सोहना जाने वाले रास्तों पर तीन स्थानों पर नाकेबंदी कर दी। रात करीब ढाई बजे गांव रिठौज से दमदम जाने वाली रोड पर तस्करों की गाड़ी ट्रेस हो गई। इसके बाद कॉउ प्रोटक्शन फोर्स और बजरंग दल के सदस्यों ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू किया, लेकिन तस्करों ने गौ रक्षकों को देखकर उन पर पथराव करना शुरू कर दिया। तस्करों की गाड़ी में जब पत्थर खत्म हो गए तो तस्करों ने अपने ट्रक के डाले में लगे लोहे के गेट भी गौ रक्षकों पर फेंक दिए ताकि वह किसी तरह रुक जाए। इसके बाद भी जब गौ रक्षक नहीं रुके तो उन्होंने चलती गाड़ी से गोवंश फेंकने शुरू कर दिए।
इस घटना के दौरान गौ तस्करों की गाड़ी का टायर भी फट गया। करीब 4 किलोमीटर तक तस्करों की गाड़ी बिना टायर के ही दौड़ती रही और लगातार सड़क पर चिंगारियां उड़ती रही। जब गौ रक्षकों ने तस्करों को दोनों तरफ से घेर लिया तो तस्करों ने अपनी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और खेतों में कूद कर फरार हो गए।
इसकी सूचना जब पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई तो पहले भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी, लेकिन भोंडसी थाना पुलिस मामले को सोहना सदर थाना एरिया का बता कर वापस चली गई। इसकी सूचना जब सोहना सदर थाना पुलिस को दी गई तो पहले वह भोंडसी थाना एरिया की घटना बताते रहे। करीब 2 घंटे तक चले विवाद के बाद सोहना सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू की। जब तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही तब तक गौ रक्षकों ने घायल हुई गायों को बंधन मुक्त कर सड़क से हटाते हुए पास ही खेतों में बांध दिया और उन्होंने पशु एंबुलेंस को मौके पर बुलाया। मामले में फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है। फिलहाल आरोपी तस्कर फरार हैं जिन्हें पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर पकड़ने का प्रयास कर रही है।
Also Read:
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…