इंडिया न्यूज, Haryana News: आय से अधिक संपत्ति के मामले में गत दिनों हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला को जहां 4 साल की सजा हो चुकी हैं वहीं आज इस मामले में अजय चौटाला की भी सुनवाई होनी है। बता दें कि यह सुनवाई भी दिल्ली की रोज एवेन्यू कोर्ट में होगी।
जानकारी के अनुसार अजय चौटाला पर आरोप है कि उनके पास घोषित आय से 339 प्रतिशत अधिक संपत्ति है। मई 1993 से मई 2006 के बीच उनकी वैध आय 8.17 करोड़ रुपए थी।
यह भी पढ़ें : दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट का फैसला : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को 4 साल की सजा
गौरतलब है कि हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला और बेटे अजय चौटाला को जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में वर्ष 2013 में 10 वर्ष की सजा हुई थी। अभी पिछले साल ही जुलाई 2021 में उनकी सजा पूरी हुई थी और रिहा हुए थे, लेकिन पिता ओपी चौटाला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में फिर जेल जाना पड़ गया, वहीं इसी मामले में आज पुत्र अजय की भी सुनवाई होनी है।
यह भी पढ़ें : जानिए ओमप्रकाश चौटाला का राजनीतिक सफर, कैसे फिर पहुंचे जेल