उड़ीसा से तस्करी कर लाया जा रहा 759 किलोग्राम गांजा हरियाणा में जब्त, कीमत 1.5 करोड़

इंडिया न्यूज, Haryana News: हरियाणा पुलिस ने पलवल और रोहतक जिलों में दो अलग-अलग मामलों में 1.5 करोड़ रुपए से अधिक कीमत का 759 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया। इस दौरान नशा तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पहले मामले में पुलिस ने पलवल में 474 किलोग्राम 800 ग्राम गांजा पत्ती को जब्त किया, जिसे उड़ीसा से एक ट्रक में तस्करी कर लाया जा रहा था।

93 पैकेटों में कुल 474 किलोग्राम गांजा पत्ती

एक ट्रक में नशीले पदार्थों की तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम कार द्वारा पायलट किए जा रहे ट्रक को एक नाके पर चेकिंग के लिए रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर नमक के कट्टों के बीच में छिपाकर ले जाए जा रहे प्लास्टिक के 93 पैकेटों में कुल 474 किलोग्राम गांजा पत्ती को बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला मथुरा निवासी अमर सिंह और जिला नूंह के मुस्तकीम के रूप में हुई।

रोहतक में भी मिला मादक पदार्थ

दूसरे मामले में पुलिस टीम रोहतक में गश्त के दौरान सांपला क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान एक वाहन में अवैध रूप से नशीले पदार्थ ले जाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर एक वाहन को रोका और दो लोगों को काबू किया। नियमानुसार तलाशी लेने पर गाड़ी की पिछली सीट व डिग्गी से गांजे से भरे हुए 19 कट्टे मिले, जिनमें कुल 285 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी रोहित और सोनीपत के ग्राम गामड़ी निवासी प्रवीण उर्फ पिन्ना के रूप में हुई है।

रैकेट का मुख्य सरगना सोनीपत निवासी सतीश

जांच के दौरान पता चला कि रैकेट का मुख्य सरगना सोनीपत के गांव कटवाल निवासी सतीश है। दोनों आरोपी सतीश के कहने पर भुवनेश्वर (उड़ीसा) से गांजा लाए थे। दोनों आरोपियों ने भुवनेश्वर से सात हजार रुपए किलो गांजा खरीदा, जिसे वे अलग-अलग जगह करीब 20 हजार रुपए किलो के हिसाब से बेचने वाले थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस नशा तस्करी के रैकेट के सरगना का पता लगा रही है और आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : जानिए ओमप्रकाश चौटाला का राजनीतिक सफर, कैसे फिर पहुंचे जेल

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Sood

Recent Posts

Bhupinder Hooda: उन्होंने प्रदेश के विकास में काफी योगदान दिया…, OP चौटाला के निधन के बाद भावुक हुए हुड्डा

हरियाणा की जानी मानी हस्ती या यूँ कहें कि काफी लंबे समय प्रदेश की कमान…

22 mins ago

Om Prakash Chautala: ओम प्रकाश चौटाला का हुआ निधन, गुरुग्राम स्थित निवास पर ली आखिरी सांस

इस समय हरियाणा से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा के पूर्व…

1 hour ago