इंडिया न्यूज, Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार को एक फैक्टरी में बड़ा हादसा हो गया, जिस कारण फैक्टरी की वर्कशॉप में आग लग गई। इस हादसे में 3 श्रमिकों की भी दम घुटने से जान चली गई। सराय थाना पुलिस ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में सेक्टर-37 स्थित अनंगपुर डेयरी के पास एक चार्जिंग बैटरी बनाने वाली एक फैक्टरी और वर्कशॉप दोनों साथ-साथ बनी हुई हैं। वर्कशॉप में हादसा उस समय हुआ जब एक बैटरी में चार्जिंग के वक्त ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। जिसमें 3 लोग अकाल मौत का ग्रास बन गए
वहीं जैसे ही हादसा हुआ तो फैक्टरी में हड़कंप मच गया। सभी कर्मचारी ईधर-उधर भागने लगे। दिल्ली के लालकुंआ निवासी अंकित (23), सतबीर (26) और सुनील (23) आग से बचने के लिए वर्कशॉप में ही बने टॉयलेट में छिप गए लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि वे आज मौत के आगोश में समा जाएंगे। वहीं जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो दमकल की गाड़ी से करीब 4 घंटे बाद जब आग पर काबू पाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। एक श्रमिक की शिकायत पर फैक्ट्री मालिक अजय के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।