होम / हरियाणा के किसान के बेटे का इसरो में चयन

हरियाणा के किसान के बेटे का इसरो में चयन

BY: • LAST UPDATED : May 30, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News: हरियाणा के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि यहां कि एक युवक ने इसरो में अपना स्थान बनाया है। जी हां, बाढड़ा के गांव डुडीवाला किशनपुरा निवासी अमित शर्मा का इसरो में साइंटिस्ट के तौर पर सिलेक्शन हुआ है जिस कारण चहुंओर खुशी का माहौल है। अमित 7 जून को विक्रम साराभाई सेंटर में ज्वाइनिंग करेंगे।

अमित शर्मा का किया गया सम्मान

अमित शर्मा की इस उपलब्धि पर श्री सोमनाथ जन कल्याण समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर मोमेंटो और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। अमित बाढड़ा में पहला ऐसा छात्र है, जिसने इसरो में स्थान हासिल किया की है।

पिता एक साधारण किसान

यह भी बता दें कि अमित के पिता सज्जन सिंह एक साधारण किसान हैं और अमित ने ग्रामीण परिवेश में रहकर ही अपनी कड़ी मेहनत से उन ऊचाइंयों को छूकर दिखाया है, जोकि गांव के विद्यार्थियों के लिए सपने से भी परे होता है।

प्रेरणा का स्रोत बना युवक

अमित ने ग्रामीण आंचल के दूसरे विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा का काम किया है। उनकी इस बड़ी उपलब्धि से ग्रामीण भी काफी उत्साहित हैं। वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अमित की इस उपलब्धि से अकेले गांव डुडीवाला किशनपुरा में ही नहीं, बल्कि आस-पास के गावों में भी खुशी का माहौल हैं।

यह भी पढ़ें : जजपा भी लड़ेगी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव

यह भी पढ़ें : यूपीएससी में बेटियां फिर आगे, श्रुति शर्मा टॉपर

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: