होम / अग्निवीरों को हरियाणा में गारंटिड मिलेगी नौकरी : मुख्यमंत्री

अग्निवीरों को हरियाणा में गारंटिड मिलेगी नौकरी : मुख्यमंत्री

• LAST UPDATED : June 21, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News: 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भिवानी में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना से रिटायर्ड हरियाणा के सभी युवाओं को नौकरी मिलेगी। सभी युवाओं को पुलिस में वरीयता दी जाएगी। अग्निपथ के रिटायर्ड युवा ग्रुप सी में भी भर्ती हो सकते हैं। बता दें कि योग दिवस पर यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी संख्या में लोगों के साथ योग किया और निरोग रहने का संदेश दिया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई

बता दें कि इससे पहले सीएम ने ट्वीट भी जारी किया जिसमें ‘स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष में मानवता के लिए योग की थीम के साथ मनाए जाने वाले 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई दी।

अंबाला: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अंबाला छावनी के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि योग अपनाकर निरोग रहें।

यहां इन मंत्रियों ने किया योग

हीं यह भी बता दें कि पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार और जेजेपी नेता देवेंद्र सिंह कादियान, कैथल में मंत्री कमलेश ढांडा, हिसार, राखी गढ़ी में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने योग किया। रेवाड़ी में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022: योग पार्ट ऑफ लाइफ नहीं, वे ऑफ लाइफ बन गया : मोदी

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT