इंडिया न्यूज, Haryana News: हरियाणा के आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को कल यानि मंगलवार को सिद्धू मूसेवाला की तरह जान से मारने की धमकी दी गई। लेकिन कुछ ही घंटों बाद आरोपी युवक को राजस्थान के बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान कंवरा राम के रूप में हुई। वहीं इस कार्रवाई पर कुलदीप बिश्नोई ने सीएम मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज का आभार जताया।
बता दें कि मंगलवार को दोपहरबाद 3.10, 3.11 और 3.24 पर कुलदीप बिश्नोई के मोबाइल पर 3 मैसेज भेजे गए जिसमें लिखा था कि कुलदीप बिश्नोई सुधर जाओ, समाज से माफी मांग लो, समाज को नोचना बंद करो। वहीं पकडेÞ जाने पर आरोपी कंवराराम कड़वा ने बताया कि उसने कोई संदेश नहीं भेजे, न ही किसी को कोई धमकी दी है।
ज्ञात रहे कि इससे पहले भी 15 फरवरी को भी कुलदीप बिश्नोई को व्हाट्सएप कर दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इतना ही नहीं पैसे न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी गई थी। जिसमें पुलिस ने आरोपी को काबू पर जेल भेज दिया था।
यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : कहीं केकड़ा ने ही तो नहीं की रेकी और शार्प शूटर्स को खबर दे दी