इंडिया न्यूज, Haryana News: पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में गर्मी के तेवर काफी तेज हो गए थे। लू की चपेट में पूरा हरियाणा आ गया था, लेकिन अब कल देर रात हुई तेज बारिश और आंधी से जहां मौसम के अंदर ठंड घुल गई है। जिस कारण तापमान में काफी गिरावट आ गई है। बता दें कि सोमवार को अलसुबह लोग जब उठे तो लोगों को काफी ठंड का अहसास हुआ क्योंकि देररात से हरियाणा के कुछ स्थानों पर तेज बारिश और ओलावृष्टि रही। वहीं यह बारिश और तेज तूफान कई इलाकों पर कहर बनकर भी उभरा।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि से तेज बारिश और ओलावृष्टि से जहां लोगों ने गर्मी से राहत पाई वहीं ठंडी-ठंडी हवाओं का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। लेकिन कई स्थानों पर नुकसान की भी खबरें आई हैं- जैसे पानीपत में गांव गढ़ सरनाई में बारिश और तेज तूफान का कहर एक परिवार पर ढह गया, बता दें कि यहां एक तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल की दीवार ढह गई जिस कारण दो मासूम बच्चे व उनका पिता दब गए, अस्पताल में लेजाने पर जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया व दोनों बच्चों के सिर में गंभीर चोट आई जिस कारण उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
वहीं आपको बता दें कि जैसे ही सुबह लोग अपने गंतव्य के लिए सड़कों पर अपने वाहन लेकर जाने लगे तो सड़क किनारे लगे पेड़ तेज आंधी और तूफान से सड़कों पर गिर गए जिस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जिला प्रशासन भी पेड़ों को सड़कों से उठाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है।
वहीं तेज आंधी के कारण कई स्थानों पर बिजली के ट्रांसफरों की तारें भी टूट गई जिस कारण कई जिलों के शहरों व गांवों में सारी रात बिजली गुल रही, वहीं देर रात से प्रशासन बिजली की लाइनों को दुरस्त करने में लगा रहा।
यह भी पढ़ें : जानिए आज भारत में कितने कोरोना के केस आए