इंडिया न्यूज, सिरसा।
सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की बेटी और दामाद ने डेरे को छोड़का विदेश चले गए हैं। वहीं यूरोप पहुंचने के बाद डेरा प्रमुख की बेटी अमरप्रीत ने ट्वीट जारी कर अपना घर छोड़ने का दुख जाहिर किया।
डेरामुखी की पुत्री अमरप्रीत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिख रहा है कि उनके घर छोड़ने के समय पूरा परिवार भावुक हो गया। वीडियो में एक पंजाबी गीत भी बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है। ज्ञात रहे कि डेरा प्रमुख राम रहीम की बेटी अमरप्रीत और दामाद रूह ए मीत इसी 18 मई को विदेश चले गए हैं। यूरोप पहुंचकर डेरामुखी की बेटभ् ने ट्वीट किया कि परिवार के सभी सदस्यों ने सपोर्ट किया। घर और परिवार छोड़ना मुश्किल पल था। भगवान सबका भला करे, यह मैटर नहीं करता कि वो सपोर्ट करने वाले हैं या नफरत करने वाले। अपने तो अपने ही होते हैं।”
अमरप्रीत ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें डेरा प्रमुख की मां नसीब कौर, पत्नी, बेटा जसमीत, बहू हुसनमीत और बाकी सदस्य उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहे हैं। हालांकि, इस मौके पर डेरा प्रमुख की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत और प्रबंधन का कोई भी सदस्य नहीं था।
2017 से साधवी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। उसे पत्रकार छत्रपति और रणजीत हत्याकांड में भी सजा सुनाई जा चुकी है। मालूम हो कि डेराप्रमुख को इसी वर्ष पंजाब चुनाव से ठीक पहले 7 फरवरी को 21 दिन की फरलो मिली थी।
यह भी पढ़ें :हरियाणा की 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका के चुनाव घोषित, आचार सहिंता लागू
यह भी पढ़ें : हरियाणा में बारिश से राहत, तूफान बना आफत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Accident : हरियाणा के हिसार में नागोरी गेट से परिजात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : सिरसा जिले के गांव कुरंगावाली स्थित राजकीय मॉडल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Film Actor-Comedian Rakesh Bedi : यमुनानगर में श्री गणेश एंटरटेनमेंट सोसायटी…
चोरी, लूट, स्नैचिंग व वाहन चोरी के 29 गिरोह का सफाया कर इनके 80 आरोपियों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Women And Child Development Department : वुमन एंड चाइल्ड डिपार्टमेंट के…