इंडिया न्यूज, Haryana News: पानीपत में अलसुबह एक बड़ा हादसा होने का समाचार सामने आया है। बता दें कि नेशनल हाईवे-44 पर सुबह करीब 5.30 बजे दो बसें आपस में भिड़ गई, जिस कारण हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इस हादसे में 12 लोगों के घायल होने की सूचना है। जैसे ही दुर्घटना घटी तो रोड पर लोगों की भीड़ लग गई तो किसी ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भिजवाया और इलाज शुरु कराया।
हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति लक्ष्य ने बताया कि वह गाजियाबाद का रहने वाला है। वह अपने परिजनों के साथ हिमाचल प्से दिल्ली के लिए हिमाचल रोडवेज की बस में निकले थे। उनकी बस सुबह जब पानीपत समालखा नेशनल हाईवे पर पहुंची तो पीछे से आ रही इंटरसिटी टूरिस्ट बस ने उनकी बस को टक्कर मार दी।
टक्कर ऐसी थी कि हिमाचल रोडवेज बस का पिछले और इंटरसिटी टूरिस्ट बस के आगे वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बता दें कि जैसे ही हादसा हुआ तो दोनों बसों में चीख पूकार शुरू हो गया। किसी तरह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बसों से उतारा और अस्पताल में भिजवाया।
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022: योग पार्ट ऑफ लाइफ नहीं, वे ऑफ लाइफ बन गया : मोदी