होम / सोनीपत में कार हादसा : दो नर्सिंग ऑफिसर और एक छात्र की मौत

सोनीपत में कार हादसा : दो नर्सिंग ऑफिसर और एक छात्र की मौत

• LAST UPDATED : June 14, 2022

इंडिया न्यूज, Sonipat (Haryana): सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसने तीन जिंदगियों को लील लिया। एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार डिवाइडर से टकरा गई। जैसे ही कार डिवाइडर से टकराई तो हादसे में कार सवार दो नर्सिंग आफिसर और एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद हो गई और किसी ने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दी। वहीं तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया। वहीं घायल चालक को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

ये लोग हुए हादसे का शिकार

जानकारी के अनुसार दिल्ली के नांगल ठाकरान निवासी जितेंद्र, गौरव अंकित, रोहिणी, दिल्ली निवासी गौरव देर रात अपनी ब्रेजा कार से आए थे। एनएच-44 पर गांव भिगान के पास उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार में सवार अंकित, जितेंद्र, गौरव और गौरव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में अंकित, जितेंद्र व गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबियत खराब होने की वजह से उन्हें गंगाराम अस्पताल में करवाया गया भर्ती

यह भी पढ़ें : देशभर में कोरोना केसों में उतार-चढ़ाव, आज इतने केस

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT