सोनीपत/जगदीप सिंह
सोनीपत (Sonipat) के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने 11 और18 जुलाई को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के आवास पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. ग्रामीण सफाई कर्मचारी समान काम समान वेतन की मांग को लेकर सड़को पर उतरे है. कर्मचारियो की मांग ₹24,000 मानदेय की हैं.
सोनीपत(sonipat) में सड़कों पर उतरे ग्रामीण सफाई कर्मचारी रविवार को हरियाणा सरकार(haryana government) पर भेदभाव और पक्षपात करने का आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने ₹24,000 मासिक सैलरी दिए जाने की मांग सरकार से की है. और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर जल्द मांगे पूर्ण करने की मांग की है.सोनीपत में यह सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारी पंचायत भवन में एकत्रित हुए और डीसी ऑफिस तक प्रदर्शन करते हुए पहुंचे है.
कर्मचारियों ने बताया कि उनको प्रति माह 24 हजार रुपए देने का वादा सरकार ने किया गया था लेकिन अब उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है. उनको ना तो सफाई के औजार मिल रहे हैं और ना ही उन्हें मासिक सैलरी के ₹24,000 मिल रहे हैं जिसको लेकर वह बेहद तंग है. और जो मानदेय ₹24000 दिए जाने की बात थी. उसे भी सरकार ने पुरा नहीं कर रही है. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए उनकी मांगों को पूर्ण किया जाए वरना वह बड़ा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे.
इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने यह भी ऐलान किया कि अगर उनकी मांगों को पूर्ण नहीं किया जाता है. आगामी 11 और 18 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री निवास के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान कर्मचारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को उप मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट ने भी कहा कि कर्मचारियों की मांगों से संबंधित ज्ञापन सरकार को भेज दिया जाएगा.
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…