इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Haryana Night Curfew देशभर में बढ़ रहे कोरोना के नए वेरिएंट ने भी अब हड़कंप मचा दिया है। अब सरकारों के लिए भी काफी चिंता का विषय बन चुका है। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात के बाद हरियाणा ने भी नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 25 दिसंबर रात 11 से सुबह 5 बजे तक लोगों के आवागमन को बैन रहेगा। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के साथ ही और पाबंदियां लागू रहेंगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार अधिकारियों से कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक स्थलों व अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोग किसी भी कीमत पर एकत्रित न हों।
मुख्यमंत्री ने कोविड समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह भी कहा कि राज्य के जिन लोगों ने अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है वे सभी लोग वैक्सीन की दोनों डोज लें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सर्वाजनिक जगहों पर एंट्री के लिए टीकाकरण की दोनों डोज को अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा, ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है।
मनोहर लाल ने यह भी कहा कि कोरोना के मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी तैयारी रखे। उन्होंने कहा, जहां भी जरूरी हो, वहां आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। सीएम ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर रोक वाले आदेश की वजह से 23 दिसंबर को एक लाख से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग 30-32 हजार टेस्ट प्रतिदिन कर रहा है और पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों के सैंपल जीन सीक्वेंसिंग को भेजे जा रहे हैं।
Also Read: Experts Alert On Omicron तीन हफ्ते में देश में नए वैरिएंट की संख्या 1000 तक पहुंचने के आसार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat SP Lokendra Singh : नशा मुक्त अभियान के तहत जिला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), IPS Officers Transfer : हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिविल सचिवालय सेवा…
योजना की शुरुआत से अब तक 20,399 पात्र परिवारों को 763.69 करोड़ रुपये की सहायता…
ग्राम सचिवों को बनाया जाएगा स्वच्छ भारत मिशन का नोडल अधिकारी खंड विकास पंचायत अधिकारी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Double Murder Case : हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार को…