इंडिया न्यूज, कुरुक्षेत्र:
Haryana No. One Residential School : गुरुकुल कुरुक्षेत्र लगातार पांचवें वर्ष हरियाणा प्रदेश का नं. 1 आवासीय विद्यालय चुना गया है। देशभर के स्कूल, कॉलेजों को विभिन्न मापदंडों पर साधते हुए रैंकिंग देने वाली एजुकेशन वर्ल्ड मैगजीन के वर्ष 2021-22 के सर्वे में यह बात सामने आयी है, और गुरुग्राम के फाइव स्टार लीला होटल में आयोजित भव्य समारोह में गुरुकुल कुरुक्षेत्र को यह सम्मान दिया गया।
गुरुकुल पिछले चार वर्षो से यह खिताब अपने नाम किये हुए है और अब लगातार पांचवें वर्ष भी एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा गुरुकुल कुरुक्षेत्र को इस सम्मान से नवाजा गया है। इससे गुरुकुल परिवार में उत्साह व हर्ष है और सभी के चेहरे खुशी से खिले हुए हैं। गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य श्री देवव्रत जी ने भी इस बड़ी उपलब्धि पर गुरुकुल परिवार को शुभकामनाएं देते हुए निरन्तर प्रगति मार्ग पर बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया। (Haryana No. One Residential School)
निदेशक एवं प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता ने बताया कि एजुकेशन वर्ल्ड एक विश्व स्तरीय मैगजीन है जो देश-विदेश के स्कूल, कॉलेजों को उनमें मौजूद मूलभूत सुविधाओं, छात्रों की विभिन्न गतिविधियों और एग्जाम रिजल्ट के आधार पर रैंक प्रदान करती है। पिछले चार वर्षो से गुरुकुल कुरुक्षेत्र लगातार हरियाणा का नं वन आवासीय विद्यालय बना हुआ है
और इस वर्ष भी यह खिताब गुरुकुल ने अपने उत्क्रष्ट परीक्षा-परिणाम व विभिन्न गतिविधियों के आधार पर अपने नाम किया है। उन्होंने बताया कि गुरुकुल कुरुक्षेत्र में शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को उत्तम स्वास्थ्य, बाहर के दूषित वातावरण से उनकी सुरक्षा और वैदिक संस्कारों का ज्ञान दिया जाता है। (Haryana No. One Residential School)
कर्नल दत्ता ने कहा कि गुरुकुल कुरुक्षेत्र देश का एकमात्र ऐसा संस्थान है जहाँ एक ही कैम्पस में एनडीए, आईआईटी, पीआईएमटी, क्लेट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवायी जाती है। साथ ही यहां छात्रों को प्राकृतिक खेती से उत्पन्न शुद्ध एवं सात्विक भोजन, देशी गाय का उच्च गुणवत्ता वाला दूध दिया जाता है जिससे वे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं।
आधुनिक शिक्षा के साथ उन्हें पुरातन वैदिक संस्कृति और संस्कारों की भी शिक्षा दी जाती है जिससे वे आदर्श नागरिक बनकर अच्छे समाज के निर्माण में सहायक बनें। परीक्षा परिणामों की बात करें तो पिछले 10 वर्षो में गुरुकुल कुरुक्षेत्र का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा है और यहां के सभी विद्यार्थी मेरिट में होते हैं। कर्नल दत्ता ने इस उपलब्धि के लिए एजुकेशन वर्ल्ड का भी आभार जताया है। (Haryana No. One Residential School)
Also Read : Haryana Govt Holidays list of 2022 हरियाणा में 240 दिन खुले रहेंगे सरकारी कार्यालय
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…