India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Oath Ceremony Live Update: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। हरियाणा में नायब सैनी के दूसरी बार CM पद की शपथ लेने के बाद कृष्ण लाल पंवार ने भी मंत्री पद की शपथ ली। कृष्ण लाल पंवार हरियाणा के पानीपत की इसराना सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। बीते सोमवार को इन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। पंवार ने कहा था कि वे इसराना से विधायक चुने जाने के बाद हरियाणा में नई पारी शुरू कर रहे हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में-
कृष्ण लाल पंवार पानीपत जिले के मतलोडा के रहने वाले हैं। कृष्ण लाल पंवार ने कुल 7 विधानसभा चुनाव लड़े और 5 में जीत दर्ज की। जबकि दो चुनाव वह हार गए। 2024 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। गौर करने वाली बात यह है कि कृष्ण लाल पंवार 2014 में बनी बीजेपी सरकार में परिवहन और जेल मंत्री हरियाणा भी रहे। पंवार ने पानीपत थर्मल प्लांट में कभी बिजली बोर्ड के कर्मचारी के रूप में काम किया। वह छोटी उम्र में ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे। कृष्ण लाल पंवार ने इनेलो पार्टी से राजनीति में कदम रखा। 2014 के चुनाव में वह इनेलो छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए।
बीजेपी ने कृष्ण लाल पंवार को इसराना विधानसभा सीट से उतारा। पंवार ने कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि को 13578 वोटों से हराया था। कृष्ण लाल पंवार को कुल 67,538 वोट मिले। वहीं बलबीर सिंह बाल्मीकि को कुल 53,643 वोट मिले। तीसरे नंबर पर निर्दलीय राकेश सरोहा रहे। उनको 4,283 वोट मिले।
हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित किए गए थे। राज्य में बीजेपी ने तीसरी बार जीत हासिल की है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 48 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस ने 37 सीटें प्राप्त की हैं।
Nayab Singh Saini Oath Ceremony : और नायब सैनी ने ली हरियाणा के सीएम पद की शपथ, ये तस्वीर आई सामने
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…
गौशालाओं के विकास और गौ वंश के कल्याण के लिए लगातार बजट में की जा…
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…