Haryana Officers Transfers : आईएएस, आईएफएस, एचसीएस, एचपीएस सहित 38 अफसरों के तबादले

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ Haryana Officers Transfers : हरियाणा  सरकार ने दो आईएएस, एक आईएफएस, 32 एचसीएस और दो एचपीएस सहित 38 अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें सात जिलों के जिला यातायात अधिकारियों के साथ ही विभिन्न शहरों के एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट शामिल हैं।

इन अधिकारिओं के हुए तबादले

सूचना, जनसंपर्क एवम भाषा विभाग में अतिरिक्त निदेशक ( प्रशासन) के तौर पर कार्यरत वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी  वर्षा खनगवाल को पंचकूला में अतिरिक्त उपायुक्त – कम – जिला नागरिक संसाधन  सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है। अमित कुमार को सीटीएम करनाल लगाया गया है। शेखर विद्यार्थी, आईएएस -औद्योगिक एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक और सचिव तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के महानिदेशक के साथ राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया।
राहुल नरवाल, आईएएस  को पानीपत नगर निगम के आयुक्त,  हैरतजीत कौर, आइएफएस करनाल को जिला परिवहन अधिकारी, वर्षा खंगवाल, एचसीएस – को एडीसी पंचकूला, मनिता मलिक, एचसीएस  को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त, योगेश कुमार  एचसीएस को मार्केटिंग बोर्ड के सचिव, शालिनी चीतल, एचसीएस  को हिसार मंडलायुक्त की ओएसड,  विवेक कालिया एचसीएस  को सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन और संयुक्त सचिव तथा हारट्रोन के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक का कार्यभार दिया गया।  ऋचा, एचसीएस को पंचकूला नगर निगम की संयुक्त आयुक्त,   रेंद्र चौधरी एचसीएस  को संपदा अधिकारी करनाल,  सुशील कुमार एचसीएस  को अंबाला के जिला यातायात अधिकारी, शिखा  एचसीएस  को पानीपत नगर निगम की संयुक्त आयुक्त्,  शंभू, एचसीएस को सोनीपत के जिला यातायात अधिकारी,  अदिति, एचसीएस – को एसडीएम घरौंडा, प्रदीप कुमार, एचसीएस – को एसडीएम कालांवाली, वकील अहमद, एचसीएस – को हरियाणा विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास बोर्ड के सदस्य सचिव,  राकेश संधू, एचसीएस  को एसडीएम सोनीपत को गगनदीप सिंह, एचसीएस -सभी के लिए आवास के संयुक्त निदेशक और आवास बोर्ड के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
इसके अलावा अशोक कुमार, एचसीएस  को एसडीएम जगाधरी,  उदय सिंह, एचसीएस  को जिला यातायात अधिकारी गुरुग्राम, सुशील कुमार एचसीएस   को संयुक्त श्रम आयुक्त प्रशासन और हरियाणा व्यापार कल्याण बाेर्ड के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार,  ब्रह्म प्रकाश, एचसीएस  को कैथल चीनी मिल के प्रबंध निदेशक के साथ असंध चीनी मिल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार,  मानव मलिक एचसीएस को एसडीएम रादौर, जगदीश चंद्र, एचसीएस को एसडीएम डबवाली,  गौरव गुप्ता एचसीएस  को सूचना, जनसंपर्क एव भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रशासन और उप सचिव, अमित कुमार, एचसीएस  को संयुक्त निदेशक प्रशासन, पर्यटन, अंचल भास्कर एचसीएस  को संयुक्त निदेशक प्रशासन और उप सचिव, सूचना, जनसंपर्क एव भाषा विभाग,  पुल्कित मल्हौत्रा, एचसीएस  को सिटी मजिस्ट्रेट फरीदाबाद, अमित मान, एचसीएस  को एसडीएम लोहारू, अभय सिंह जांगड़ा एचसीएस  को संपदा अधिकारी, जगाधरी,  रेणुका, एचसीएस  को सिटी मजिस्ट्रेट चरखी दादरी,  अंकिता वर्मा  एचसीएस  को संपदा अधिकारी पानीपत ,  नरेंद्र कुमार, एचसीएस  को हरियाणा राज्य विद्युत विनियामक आयोग के सचिव, अमन कुमार  एचसीएस  को सीटीएम करनाल  हरप्रीत कौर और  एचसीएस   को कुरुक्षेत्र रोडवेज की महाप्रबंधक की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं राजकुमार सैनी को एचपीएस जिला यातायात अधिकारी महेंद्रगढ़, विजय देशवाल एचपीएस  को जिला यातायात अधिकारी पलवल और  डा. नीरज जिंदल को जिला यातायात अधिकारी पानीपत की जिम्मेदारी दी गई है।
Harpreet Singh

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts

JP Nadda Attacks Congress : “जहां कांग्रेस है वहां करप्शन है, कमीशन है, क्रिमिनलाइजेशन है” 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), JP Nadda Attacks Congress : जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा…

34 mins ago

PM Narendra Modi : हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया, कमल- कमल कर दिया

India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Narendra Modi : हरियाणा में मिली शानदार जीत का…

55 mins ago

Haryana Assembly Election Results : कम समय में नायब सैनी ने कैसे पलटी बाज़ी

नायब सिंह सैनी ने उस समय में पार्टी को बड़ी जीत दिलाई है, जब प्रदेश…

3 hours ago

Wrestler Vinesh Phogat ने जितजी चुनावी जंग, लेकिन विनेश की जीत पर क्या बोल गए बृजभूषण ?

भाजपा प्रत्याशी योगेश कुमार को 6015 मतों से हराया आप प्रत्याशी कविता दलाल मात्र 1280…

5 hours ago

Haryana Assembly Election Results : कहीं न कहीं…, खराब प्रदर्शन पर ये बोली कुमारी सैलजा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election Results 2024 Live: हरियाणा में भाजपा के…

5 hours ago