India News (इंडिया न्यूज), Haryana Open School Result 2023, चंडीगढ़ : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा फरवरी/मार्च-2023 की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी- फ्रैश, रि-अपीयर, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं मर्सी चांस विषय परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।
इस परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने यहाँ बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) परीक्षा का परिणाम 17.36 फीसदी तथा सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (रि- अपीयर) परीक्षा का परिणाम 19.73 फीसदी रहा।
उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) का परिणाम 21.65 फीसदी तथा सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) का परिणाम 37.67 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) की परीक्षा में 10,387 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,803 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 8,584 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इस परीक्षा में 6,252 छात्र बैठे थे, जिनमें से 1,097 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 17.55 रही है, जबकि 4,134 प्रविष्ठ छात्राओं में से 706 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 17.08 रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 20.01 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 12.17 रही है।
उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) की , जिनमें से 4,856 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 19,761 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इनकी पास प्रतिशतता 19.73 रही है। बोर्ड सचिव ने बताया कि इसी प्रकार सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) की परीक्षा में 20,324 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 4,400 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 15,924 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है।
इस परीक्षा में 12,408 छात्र बैठे थे, जिनमें से 2,289 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 18.45 रही है, जबकि 7,916 प्रविष्ठ छात्राओं में से 2,111 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 26.67 रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 21.60 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 21.74 रही है। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) की परीक्षा में 8,257 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 3,110 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 5,147 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इनकी पास प्रतिशतता 37.67 रही है।
यह भी पढ़ें : Haryana 10th Board Result : 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित, रिजल्ट 65.43 प्रतिशत रहा
यह भी पढ़ें : Haryana Board 12th Result Declared : 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Murder News : हरियाणा के झज्जर में मैट सिटी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Arjun Chautala : हरियाणा सरकार द्वारा 80 करोड़ के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), DOB Change in Marksheet: सरकारी नौकरी की चाहत में कई…
आरोपियों ने गटक लिए 9 लाख रुपए अर्मेनिया में फंसने पर आरोपित ने दस लाख…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dog Attack: हिसार जिले के सिसाय गांव में एक पिटबुल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), The Sabarmati Report Movie : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह…