इंडिया न्यूज, Haryana News (Haryana Panchayat Election): कई बार चुनावी माह को लेकर सरगर्मियां जारी थी कि आखिर पंचायती चुनाव कब होंगे। इस बार में शनिवार को रेवाड़ी पहुंचे राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह (State Election Commissioner Dhanpat Singh) ने कहा कि हरियाणा में पंचायती रात संस्थाओं के चुनाव सितंबर में ही होंगे और एक ही चरण में चुनाव को पूरा किया जाएगा। वार्ड आरक्षण के लिए किए गए ड्रा के तहत बीसीए की सीटों को सामान्य मानकर चुनाव कराए जाएंगे। Haryana Panchayat Election
साथ ही बता दें कि चुनाव में बीसीए वर्ग के लिए आरक्षण का निर्णय ट्रिपल लेयर टेस्ट के बाद ही तय हो सकेगा। इससे पहले रेवाड़ी में चुनाव आयुक्त ने जिला सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
यह भी पढ़ें : Abhay Chautala Kurukshetra Visit : प्रदेश में आम वर्ग तो क्या पुलिस भी सुरक्षित नहीं : अभय चौटाला
वहीं जानकारी देते हुए चुनाव आयुक्त ने कहा कि पहले जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव होंगे, उसके बाद सरपंचों-पंचों के चुनाव होंगे। दोनों के चुने हुए पार्षदों द्वारा ही चेयरमैन का चुनाव किया जाएगा।
जानकारी रहे कि कोरोना के चलते समय पर चुनाव नहीं हो पाए थे। यह चुनाव डेढ़ साल लेट हो चुके हैं। आयोग ने कहा कि अब सितंबर के अंत तक यह चुनाव करा दिए जाएंगे और सभी तैयारियां हो चुकी है। Haryana Panchayat Election
यह भी पढ़ें : Coronavirus Disease : भारत में आज 21411 नए मरीज