इंडिया न्यूज, Haryana News (Haryana Panchayat Election 2022) : राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह (State Election Commissioner Dhanpat Singh) द्वारा जैसे ही कल पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की तारीख की घोषणा की गई, वैसे ही हरियाणा की सियासत गर्मा गई।
मालूम रहे कि पहले चरण में 10 जिलों के चुनाव करवाए जाएंगे। 30 अक्टूबर को जिला परिषद व ब्लॉक समिति और 2 नवंबर को सरपंच व पंच पद के लिए मतदान होगी। बाकी 12 जिलों में चुनाव दूसरे चरण में होंगे जिसका शेड्यूल भी जल्द जारी होगा।
वहीं आपको जानकारी दे दें कि पंच और सरपंच के चुनाव का रिजल्ट मतदान वाले दिन ही कर दिया जाएगा। जिला परिषद व ब्लॉक समितियों का परिणाम सभी 22 जिलों का एकसाथ ही घोषित किया जाएगा।
मालूम रहे कि 10 जिलों के 54.96 लाख मतदाता गांव की सरकार का चुनाव करेंगे। हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में 1.20 करोड़ मतदाता हैं। वहीं आयोग ने जानकारी दी कि अगर कि पात्र का नाम भी चुनाव लिस्ट में डलने से रहे गया है तो वह विभाग में जाकर संपर्क कर सकता है ताकि वह चुनाव वाले दिन लोकतंत्र के इस दिन अपनी भागीदारी निभा सके।
वहीं तारीख की घोषणा के साथ ही विभाग ने जानकारी दी है कि पहले चरण में चुनाव फतेहाबाद, भिवानी,जींद, कैथल, झज्जर, महेंद्रगढ़, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर और नूंह में होगी।
वहीं चुनाव में पंच पद का उम्मीदवार अधिकतम 50,000 रुपए, सरपंच पद का उम्मीदवार अधिकतम 2 लाख रुपए, पंचायत समिति सदस्य का उम्मीदवार अधिकतम 3,60,000 रुपए तथा जिला परिषद सदस्य का उम्मीदवार अधिकतम 6,00,000 रुपए चुनाव में खर्च कर सकेगा।
ये भी पढ़ें : We Women Want 5th Episode: जानिए एपिसोड में कितनी मददगार है आईवीएफ
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Honeytrap Case News Twist : पानीपत में चौंकाने वाला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : साल की अंतिम सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर…
नामांकन भरने से पहले मीरी-पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब के चरणों में की…
गांव चौटाला के स्टेडियम में अंतिम रसम पगड़ी आएंगे पीएम : आदित्य चौटाला India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hyena Seen In Panipat : मडलौडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत…
9 सीटों पर योग्य उम्मीदवारों को करेंगे समर्थन India News Haryana (इंडिया न्यूज), HSGMC Elections…