India News (इंडिया न्यूज), Haryana Panchayat Election Schedule, चंडीगढ़ : हरियाणा में पंचायतों के ख़ाली पड़े पदों पर उपचुनाव कराए जाने की घोषणा कर दी गई है। जी हां, 1983 पदों पर 9 जुलाई को उपचुनाव कराए जाने हैं। राज्यचुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा पंचायतों की ख़ाली पड़ी सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रेस वार्ता कर आज तिथि की घोषणा की गई।
आयुक्त ने बताया कि 21 जून से 26 जून तक 10 से 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, फिर 27 जून को नामांकनों की जाँच होगी तदोपरांत 28 जून को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक पंचायतों के उपचुनाव होंगे। चुनाव के परिणाम क घोषणा 9 जून को ही कर दी जाएगी। आपको यह भी जानकारी दे दें कि 1958 पंच, 18 सरपंच, 5 मैम्बर पंचायत व दो मैम्बर ज़िला परिषद के लिए उपचुनाव होगा। केवल पंच का चुनाव ही मैनुअल होगा, बाकी सभी चुनाव ईवीएम से होंगे।
यह भी पढ़ें : Haryana Primary School : प्राइमरी स्कूल होंगे मर्ज, बनेंगे सह-शिक्षा विद्यालय