होम / Haryana Panchayat Election Third Phase : प्रदेश के इन चार जिलों में मतदान कल

Haryana Panchayat Election Third Phase : प्रदेश के इन चार जिलों में मतदान कल

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 21, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana Panchayat Election Third Phase : हरियाणा में पंचायत चुनावों के दो चरण हो चुके हैं और तीसरा चरण बाकी है। प्रदेश में तीसरे चरण के 4 जिलों फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार में 22 नवंबर को चुनाव होने हैं। उक्त जिलों में जिला परिषद और ब्लाक समिति के पदों के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। शाम को मतदान पेटियां चुनावी क्षेत्रों में पहुंच चुकी हैं।

Haryana Panchayat Election Third Phase

Haryana Panchayat Election Third Phase

11,928 सीटों पर मतदान होगा

जानकारी दे दें कि उक्त जिलों में कुल 11,928 सीटें हैं जिन पर वोटिंग होनी है। इनमें जिला परिषद की 78, पंचायत समिति की 559, सरपंच 929 और पंच की 10362 सीटें खाली हैं। वहीं यह भी बता दें कि कुल 22,09,949 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। Haryana Panchayat Election Third Phase

कुल 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील बूथ

इन चारों जिलों में 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। हिसार जिला की बात करें तो यहां पर चुनाव आयोग ने 265 संवेदनशील और 360 अतिसंवेदनशील बूथ बताए हैं। इसी प्रकार पलवल में 211, 295, फरीदाबाद में 84, 84 और फतेहाबाद में 55 संवेदनशील और 42 बूथ अतिसंवेदनशील हैं।

यह भी पढ़ें : Haryana Panchayat Election Third Phase : प्रदेश के इन 4 जिलों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: