होम / Haryana Panchayat Election Voting Updates : 9 जिलों में 48,67,132 मतदाता कर सकेंगे मतदान

Haryana Panchayat Election Voting Updates : 9 जिलों में 48,67,132 मतदाता कर सकेंगे मतदान

BY: • LAST UPDATED : November 12, 2022
  • हरियाणा में पंचायत चुनाव वोटिंग जारी 

इंडिया न्यूज, Haryana Panchayat Election Voting Updates : हरियाणा के दूसरे चरण के 9 जिलों में पंच-सरपंच के लिए मतदान जारी है। यह मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा। अधिकतर बूथों पर शांतिपूर्वक चुनाव चल रहा है वहीं कुछ जगह झड़प के भी समाचार आए हैं। बता दें कि रोहतक के एक पटवापुर गांव में EVM का बटन नहीं दबा, जिस कारण यहां जमकर हंगामा हुआ। बाद में अधिकारियों द्वारा ईवीएम बदलने का फैसला लिया।

976 संवेदनशील और 1023 अतिसंवेदनशील

राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे चरण के चुनाव में 9 जिलों में कुल 48,67,132 मतदाता हैं जिनमें 25,89,270 पुरुष, 22,77,795 महिलाएं है है जबकि 67 अन्य शामिल हैं। आज के चुनाव के लिए उक्त जिलों में कुल 5963 पोलिंग स्टेशन हैं, जिनमें से 976 संवेदनशील और 1023 अतिसंवेदनशील हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: