होम / सिरसा में ऐसे बनाते थे नकली डीजल, गिरोह का पर्दाफाश Haryana Police busts fake diesel gang in Sirsa

सिरसा में ऐसे बनाते थे नकली डीजल, गिरोह का पर्दाफाश Haryana Police busts fake diesel gang in Sirsa

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 20, 2022

संबंधित खबरें

Haryana Police busts fake diesel gang in Sirsa

75,500 लीटर ‘नकली‘ डीजल व 6 लाख से अधिक नकदी बरामद

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Haryana Police busts fake diesel gang in Sirsa हरियाणा पुलिस ने सिरसा में नकली डीजल बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गोदाम से लगभग 75,500 लीटर नकली डीजल जब्त किया है। इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर रेड कर 25,000 लीटर की क्षमता वाला 1 टैंकर/ट्रक, 27000/35000 लीटर की क्षमता वाले दो भंडारण टैंकर (एक टैंक में 10000 लीटर बरामद), 2100-2100 लीटर के 5 पूर्ण सफेद टैंक, 220-220 लीटर प्रत्येक 5 फुल ड्रम, 1 मशीन डीजल नोजल मशीन के साथ, दूसरे टैंक में डीजल शिफ्ट करने के लिए 2 मोटर तथा 6,11,360 रुपये नकद बरामद किए। जब्त किए गए नकली तेल को ट्रकों, ड्रमों और टैंकरों में रखा गया था।

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आदमपुर निवासी सेल्समैन दीपक और राजस्थान के रहने वाले रमेश के रूप में हुई है।नकली डीजल बनाने की प्रक्रिया बारे में जानकारी साझा करते हुए हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अपने गोदाम में बेस ऑयल, पैराफिन और मिनरल तारपीन का तेल मिलाकर ‘नकली डीजल‘ तैयार करते थे। प्राथमिक जांच में दो अन्य लोगों के शामिल होने का भी खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Also Read: गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग के पास तेजी से पिघल रही बर्फ Rapidly melting snow near Gurdwara Shri Hemkund Sahib Yatra Marg

Also Read: कोरोना के केसों में आज फिर तेजी Covid Cases In India 20 April 2022

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT