होम / Haryana Police Constable Murder : चंडीगढ़ में पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या

Haryana Police Constable Murder : चंडीगढ़ में पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या

BY: • LAST UPDATED : April 23, 2024
  • खून से लथपथ मिला शव

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Police Constable Murder : हरियाणा के एक पुलिस कांस्टेबल की चंडीगढ़ में हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जी हां, यहां चंडीगढ़ के सेक्टर-56 में एक पुलिसकर्मी का शव मिला है जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस कांस्टेबल के चेहरे पर पत्थर मारकर हत्या की गई है। बता दें कि शव मैक्स अस्पताल की कच्ची पार्किंग के पास मिला है। कर्मचारी पंचकूला आर्थिक अपराध शाखा में तैनात था।

नेम प्लेट पर लिखा अजीत सिंह लिखा मिला

जानकारी के अनुसर यह घटना चंडीगढ़ के सेक्टर 56 के थाने से 100 मीटर की दूरी पर हुई। मृतक कर्मचारी की पहचान अजीत सिंह के रूप में हुई है जोकि हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। फिलहाल पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर सेक्टर-16 अस्पताल में भिजवाया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कॉन्स्टेबल मलोया एरिया का रहने वाला था।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शुरूआती जांच में लूट की घटना बताई जा रही है, क्योंकि पुलिसकर्मी का मोबाइल और पर्स गायब बताया जा रहा है।