होम / Haryana Police got President’s Color : हरियाणा पुलिस को प्रेसिडेंट कलर मिलना बड़ी उपलब्धि : अनिल विज

Haryana Police got President’s Color : हरियाणा पुलिस को प्रेसिडेंट कलर मिलना बड़ी उपलब्धि : अनिल विज

• LAST UPDATED : February 12, 2023
इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़ (Haryana Police got President’s Color) :  हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘हरियाणा जब से बना है पहली बार हरियाणा पुलिस को प्रेसिडेंट कलर मिला है, यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि है और यह कलर प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 14 फरवरी को करनाल में आ रहे हैं।  विज पानीपत में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

हर वर्ग के हक का बजट प्रस्तुत होगा

राज्य के बजट के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता-हित की सरकार है और हर वर्ग के हक का बजट प्रस्तुत होगा।अस्पतालों में ड्रेस कोड के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अस्पतालों का स्वरूप सुधारना चाहिए, अब पता नहीं लगता अस्पताल में कौन मरीज है कौन कर्मचारी है और कौन डॉक्टर है। उन्होंने कहा कि जब सभी की यूनिफार्म होगी, डाॅक्टर, नर्स, लैब सहायक, अन्य स्टाफ की यूनिफार्म हमने डिजाइन करवाई है तो मरीज को भी देख कर लगता है कि मैंने अपनी बात किसको कहनी है। उन्होंने कहा कि इससे बहुत ज्यादा अनुशासन आएगा और बहुत सुधार होगा।

राहुल गांधी के हर उल-जलूल सवाल का जवाब देना जरूरी नहीं

राहुल गांधी के आरोप है कि प्रधानमंत्री सही जवाब नहीं दे रहे हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि राहुल गांधी के हर उल-जलूल सवाल का जवाब देना जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘जो प्रधानमंत्री जी लोकसभा और राज्यसभा में 80-80 और 85-85 मिनट कहा है,  पहले राहुल गांधी उसको सुने’।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox