इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र।
भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा (BJP Leader Tajinder Bagga) की गिरफ्तारी पर सियासी हंगामा बढ़ता चला जा रहा है। जानकारी के अनुसार तेंजिदर सिह बग्गा को दिल्ली से मोहाली ले जा रही पंजाब पुलिस को कुरुक्षेत्र में रोक लिया गया। गौरतलब है कि बग्गा पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में पटियाला में केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने बग्गा को दिल्ली से गिरफ्तार किया। पंजाब पुलिस बग्गा को लेकर मोहाली जा रही थी कि इसी बीच कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने टीम को रोक लिया।
दरअसल पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा नेता बग्गा को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली में भाजपा ने पंजाब पुलिस पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया और इसी मामले के बाद हरियाणा पुलिस ने तेजिंदर बग्गा को ले जा रही पंजाब पुलिस की टीम को रोक लिया। जानकारी के मुताबिक कुरुक्षेत्र पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका है। पंजाब पुलिस की गाड़ी कुरुक्षेत्र में रखी गई है। कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला के पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा को कुरुक्षेत्र के थानेसर के थाना सदर में लाया गया। पंजाब पुलिस की गाड़ियों और पूरी टीम को भी साथ में लाया गया। हालांकि मौके पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ लंबी बातचीत के बाद तेजेंद्र पाल का दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया और उसके बाद दिल्ली पुलिस तेजेंद्र पाल बग्गा को वापस दिल्ली लेकर रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें : ITV Network की ऐतिहासिक सीरीज मुख्यमंत्री मंच लॉन्च
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress : हरियाणा में भी हार की जिम्मेदारी किसी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : धारूहेड़ा थाना पुलिस ने हाइवे के किनारे…
यूजी/पीजी सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं सहित प्रोफेशनल, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के री-अपीयर एवं इम्प्रूवमेंट अभ्यर्थी…
हसनपुर फाटक के आसपास गिरा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा India News Haryana…
रामनगर कॉलोनी में एक दंपत्ति सांडों की चपेट में आने से बुरी तरह घायल India…
भयंकर आग लगने से तीन दुकानें जली लाखों का नुकसान जेसीबी मशीन भी जली चाय…