होम / Haryana Politics: दुष्यंत चौटाला पर कांग्रेस ने कसा तंज, ‘फिर ना ठग ले कोई…’

Haryana Politics: दुष्यंत चौटाला पर कांग्रेस ने कसा तंज, ‘फिर ना ठग ले कोई…’

• LAST UPDATED : September 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तिथि को 1 अक्टूबर से बढ़ाकर 5 अक्टूबर करने के चुनाव आयोग के निर्णय ने प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को गर्म कर दिया है। बीजेपी और इनेलो इस बदलाव पर खुशी जताते हुए इसे अपनी रणनीति के अनुसार फायदेमंद मान रही हैं। वहीं, कांग्रेस और जेजेपी ने इस फैसले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया ट्वीट

जेजेपी के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर बीजेपी पर कटाक्ष किया और कहा कि, “दिन तो बढ़े हैं, लेकिन बीजेपी की हार अब और भी बुरी होगी।” चौटाला की इस पोस्ट पर हरियाणा कांग्रेस ने शायरी के अंदाज में प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस ने लिखा, “फिर ना ठग ले कोई गद्दार देखना, रूप बदल कर आये हैं भाजपा के यार देखना।” यह जवाब बीजेपी और जेजेपी के बीच के राजनीतिक संघर्ष को और भी गहरा कर देता है।

Shakti Rani Sharma join BJP : Ambala की प्रथम महिला मेयर Shakti Rani Sharma ने थामा बीजेपी का हाथ

चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत

दुष्यंत चौटाला ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए इसे बीजेपी के हार से बचने के प्रयास का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से बीजेपी की हार को टाला नहीं जा सकता और जनता ने साफ-साफ मन बना लिया है कि बीजेपी को सत्ता से हटाना है। चौटाला ने उम्मीद जताई कि अतिरिक्त चार दिनों से उनके कार्यकर्ता और भी जोर-शोर से प्रचार करेंगे और चुनाव में जीत हासिल करेंगे।

12 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया स्पष्ट

चौटाला ने आगे कहा कि त्रिशुक विधानसभा का आसार नजर आ रहा है और 12 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया के बाद कई बातें स्पष्ट हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन युवाओं और महिलाओं को पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतारेगा, और यह समय सही तरीके से उम्मीदवारों के चयन का है।

Haryana Election 2024: ‘ये तरीके नहीं पसंद तो वोट डालने मत जाना…’, हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने किसे दी सलाह