India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तिथि को 1 अक्टूबर से बढ़ाकर 5 अक्टूबर करने के चुनाव आयोग के निर्णय ने प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को गर्म कर दिया है। बीजेपी और इनेलो इस बदलाव पर खुशी जताते हुए इसे अपनी रणनीति के अनुसार फायदेमंद मान रही हैं। वहीं, कांग्रेस और जेजेपी ने इस फैसले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।
जेजेपी के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर बीजेपी पर कटाक्ष किया और कहा कि, “दिन तो बढ़े हैं, लेकिन बीजेपी की हार अब और भी बुरी होगी।” चौटाला की इस पोस्ट पर हरियाणा कांग्रेस ने शायरी के अंदाज में प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस ने लिखा, “फिर ना ठग ले कोई गद्दार देखना, रूप बदल कर आये हैं भाजपा के यार देखना।” यह जवाब बीजेपी और जेजेपी के बीच के राजनीतिक संघर्ष को और भी गहरा कर देता है।
दुष्यंत चौटाला ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए इसे बीजेपी के हार से बचने के प्रयास का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से बीजेपी की हार को टाला नहीं जा सकता और जनता ने साफ-साफ मन बना लिया है कि बीजेपी को सत्ता से हटाना है। चौटाला ने उम्मीद जताई कि अतिरिक्त चार दिनों से उनके कार्यकर्ता और भी जोर-शोर से प्रचार करेंगे और चुनाव में जीत हासिल करेंगे।
चौटाला ने आगे कहा कि त्रिशुक विधानसभा का आसार नजर आ रहा है और 12 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया के बाद कई बातें स्पष्ट हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन युवाओं और महिलाओं को पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतारेगा, और यह समय सही तरीके से उम्मीदवारों के चयन का है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…