होम / Haryana Polls 2024 : प्रदेशभर में निकाले जा रहे फ्लैग मार्च, जनता को किया जा रहा जागरूक

Haryana Polls 2024 : प्रदेशभर में निकाले जा रहे फ्लैग मार्च, जनता को किया जा रहा जागरूक

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Polls 2024 : प्रदेशभर में इस समय चुनाव माहौल चल रहा है। इसको लेकर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। सभी राज्यों में पैरामिलिट्री बल के साथ फ्लैग मार्च अभियान निरंतर जारी है। पुलिस बल द्वारा जनता को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव की प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की जा रही है।

Haryana Polls 2024 : 5 अक्तूबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव

मालूम रहे कि 5 अक्तूबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं और 8 अक्तूबर को रिजल्ट आ जाएगा। चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही जिला पुलिस टीमों द्वारा सीआरपीएफ के साथ मिलकर प्रत्येक गांव में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।

सभी अपने विवेक के साथ मतदान करें

मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी मतदान केंद्र हैं, वहां पर सुरक्षा के काफी प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो।जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।

फ्लैग मार्च का उद्देश्य

फ्लैग मार्च का उद्देश्य अराजक तत्वों में भय व्याप्त करना तथा जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि वे निर्भीक होकर अपनी वोटिंग कर सकें। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को बिना किसी भय के चुनाव  में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। लोगों से अपील है कि मतदान के समय अगर कोई प्रभावित करे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि कार्रवाई की जा सके।

MP Kartikeya Sharma : रायपुर रानी में कार्तिकेय शर्मा बोले- औद्योगिक क्रांति के साथ तमाम विकासात्मक कार्य हमारी प्राथमिकता

Haryana Assembly Election: ‘अगर हमें मौका मिला तो…’,चुनावी प्रचार में विनेश फोगाट का बड़ा बयान

Gurugram Piyush Goyal : पीयूष गोयल ने कसा तंज, बोले कांग्रेस बड़े-बड़े वादे करके लोगों को गुमराह करने में एक्सपर्ट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT