होम / Haryana Polls 2024 : सांसद नवीन जिंदल ने किया दावा- नहीं बननी कांग्रेस की सरकार, 8 को भाजपा का पलड़ा ही होगा भारी

Haryana Polls 2024 : सांसद नवीन जिंदल ने किया दावा- नहीं बननी कांग्रेस की सरकार, 8 को भाजपा का पलड़ा ही होगा भारी

• LAST UPDATED : September 20, 2024
  • कहा- कांग्रेस काघोषणा पत्र जाली… भाजपा ने जो वादे किए, वो पूरा करेगी

  • दुष्यन्त वीडियो वायरल प्रकरण के बाद हुई दो पक्ष की लड़ाई निंदनीय…पुलिस को उचित कार्रवाई करनी चाहिए

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Polls 2024 : कुरुक्षेत्र से भाजपा के सांसद नवीन जिंदल पुंडरी विधानसभा के प्रत्याशी सतपाल जाम्बा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने ढांड पहुंचे, जहां उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा भाजपा के घोषणा पत्र को कांग्रेस के घोषणा पत्र की नक़ल पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र जाली है।

उसमें ख़ाली घोषणाएं हैं, लेकिन उन घोषणाओं का होना कुछ नहीं, क्योंकि न तो उनकी सरकार बननी है। आप लोग देखना 8 तारीख़ को पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी और हमने अपने संकल्प पत्र में जो जो वादे किए हैं, उनको हम पूरा करेंगे, वहीं दुष्यंत चौटाला और कब्बडी खिलाड़ी की बहस की वीडियो वायरल होने के बाद जो विवाद हुआ, उस पर निंदा की। इस मामले में पुलिस को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

रतिया में सैंकड़ों लोग सुनीता दुग्गल की मौजूदगी में BJP में शामिल

वहीं उधर, रतिया में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उस वक्त मजबूती प्रदान हुई, जब सैकड़ों लोगों ने भिन्न-भिन्न पार्टियों छोड़कर भारतीय जनता जनता पार्टी का हाथ थामा। भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल की मौजूदगी में ओड समाज के सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए, इतना ही नहीं इन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुगल को आश्वासन दिया है कि वह उसे जीतने के लिए जी जान लगा देंगे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने पार्टी में आए औड समाज के लोगों से कहा कि पार्टी मैं उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।