कनिका कटियार, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Polls 2024, नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए कुमारी सैलजा और हुड्डा के बीच की अंतर्कलह दिन-प्रतिदिन चुनौती बनती जा रही है। चुनावी प्रचार में कुमारी सैलजा पार्टी के लिए कोई प्रचार नहीं कर रही, बल्कि दिल्ली में मौजूद अपने समर्थकों से मुलाकात करती नज़र आ रही है।
कांग्रेस पार्टी के भीतर दोनों नेताओं की लड़ाई पार्टी के लिए चुनौती बनती नज़र आ रही है, जिसका फ़ायदा भाजपा हरियाणा में उठाने की कोशिश कर रही है। बीते दिन सैलजा को लेकर लगातार प्रचार न करने को लेकर चर्चाएं अब तेज़ी से बढ़ती नज़र आ रही हैं।बीजेपी सैलजा की नाराज़गी और दलित वोटर को लुभाने की कोशिश में लगी है, वहीं कांग्रेस बीजेपी को घेरने में लगी है यह कह रही है कि बीजेपी अपना घर संभाले।
बीजेपी हरियाणा में कांग्रेस पर आक्रामक तौर से हमलावर है। बीते दिन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनहोहर लाल हो या नायब सिंह सैनी दोनों सैलजा को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दे चुके हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुमारी सैलजा और हुड्डा के बीच की लड़ाई अब बीजेपो को बार-बार कांग्रेस को घेरने और दलित विरोधी जैसे आरोप का मौक़ा दे रही है। बीजेपी के नेता लगातार सैलजा को बीजेपी में शामिल होने जैसे ऑफर देते नजर आ रहे हैं जिसपे अभी तक कुमारी सैलजा ने चुप्पी नहीं तोड़ी।
कुमारी सैलजा का खानदान कांग्रेस में शुरुआत से रहा है। सैलजा के पिता शुरू से कांग्रेस में रहे थे और राजीव गांधी के समय से वह कांग्रेस पार्टी में अपनी राजनीति करते रहे थे और उनके जाने के बाद सैलजा ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की और वह लगातार हरियाणा की सियासत से लेकर दिल्ली तक की राजनीति करती चली आ रही है। वह पांच बार कैबिनेट मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव और सांसद जैसे बड़े पदों पर रह चुकी है और वर्तमान में वह दिल्ली से लेकर हरियाणा की राजनीति में बड़े चेहरों में गिनी जाती है।
वहीं सैलजा के करीबी सूत्रों की मानें तो सैलजा कभी भी कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ेगी। सैलजा को जानने वाले जानते हैं कि उसके खून में कांग्रेस है। बीजेपी और खट्टर उनके बारे में अफवाह फैलाकर केवल दलित वोट बैंक को साधने और कांग्रेस की छवि ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं।
सैलजा ने अपनी नाख़ुशी कांग्रेस आलाकमान को शुरु से बताई हुई है। पार्टी आलाकमान को शुरु से सैलजा और हुड्डा की बीच अंतर्कलह एयर लड़ाई के बारे में पता है। कई बार यह लड़ाई कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी तक पहुंची, लेकिन उस वक्त आश्वासन के साथ चुप करवा दिया गया।
कांग्रेस जानकारों का यह भी कहना है कि इस बार सैलजा आसानी से नहीं मानेगी। जिस तरह उन्होंने लगातार प्रचार और चुनाव से ख़ुद को दूर रखा हुआ है वह आसानी से बिना आलाकमान के आश्वासन के नहीं मानेगी।
इस पूरे मामले पर कांग्रेस आलाकमान सब कुछ जनता है, लेकिन आलाकमान की ओर से भी वेट एंड वॉच की परिस्थिति बनी हुई है। हरियाणा के चुनावी प्रचार में अभी तक हरियाणा कांग्रेस के तीनों नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला एक साथ नज़र नहीं आए जिसके कारण ज़मीन पर इसका नुक़सान कांग्रेस को झेलना पड़ रहा है। वहीं बीजेपी इस मुद्दे का लाभ उठाती नज़र भी आ रही है। इस रणनीति के तहत किस पार्टी को फ़ायदा और किसको नुक़सान यह तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे, लेकिन कांग्रेस के लिए यह लड़ाई एक बड़ी चुनौती बनती नज़र आ रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला India News…
युवा महोत्सव का भव्य आयोजन कर आई. बी. महाविद्यालय ने स्थापित किए नए कीर्तिमान :…
कांग्रेस राजनीतिक दल ना होकर सिर्फ पारिवारिक पार्टी बनकर रह गई है : बड़ौली हरियाणा…
एनएसडी रेपर्टरी का मंचन, आखिरी सांस तक साथ रही हारमोनियम की गूंज, पिता के सपनों…
खुद के ईलाज के लिए मोहताज है हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाएं : कुमारी सैलजा कहा-…