होम / Haryana Pollution: ‘पहले अपने गिरेबान में झांके दिल्ली और पंजाब सरकार’, बढ़ते प्रदुषण पर BJP नेता का पलटवार

Haryana Pollution: ‘पहले अपने गिरेबान में झांके दिल्ली और पंजाब सरकार’, बढ़ते प्रदुषण पर BJP नेता का पलटवार

• LAST UPDATED : October 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Pollution: हरियाणा में पराली जलाने के मामलों को देखते हुए जहाँ नायब सरकार किसानों पर सख्त रुख अपनाए बैठी है वहीं विपक्षी पार्टियां लगातार हरियाणा को ही बढ़ते प्रदुषण का जिम्मेदार ठहरा रही हैं। ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण को नियंत्रण में रखना सभी की जिम्मेदारी है। NCR सहित उत्तर भारत में वायु प्रदूषित होने पर पंजाब और दिल्ली की आप सरकार केवल हरियाणा के किसानों को जिम्मेदार ठहरा रही है जो बिल्कुल ठीक नहीं है। दोनों सरकारों को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है। अब इनके इस बयान के बाद देशभर में चर्चा हो रही है।

  • विपक्षी पार्टियों को दिया करारा जवाब
  • पराली जलने से रोक पर क्या बोले धनखड़

Haryana Gangster: हरियाणा के 3 गैंगस्टर गिरफ्तार, दिनदहाड़े बंदूक की नौक पर किया था ये काम

विपक्षी पार्टियों को दिया करारा जवाब

इतना ही है लगातार हरियाणा को जिम्मेदार ठहराने पर उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को करारा जवाब देते हुए कहा कि ये विषय ओछी राजनीति का नहीं है। यह सभी के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ विषय है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, इस गंभीर मुद्दे पर आप और कांग्रेस मुंह पर ऑक्सीजन का सिलिंडर लगाकर भी राजनीति करने से पीछे नहीं हटेंगी, आरोपों की राजनीति इनके खून में है। कांग्रेस और आम आमदी पर तंज कस्ते हुए ओमप्रकाश ने कहा कि, इनका सुधारों से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है, वो सिर्फ अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए हरियाणा पर आरोप मंढते हैं।

Honeytrap Trapping: मकान में बुलाकर बनाई वीडियो…फिर पैसे ऐंठने के मामले में हुई गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पराली जलने से रोक पर क्या बोले धनखड़

इसके अलावा धनखड़ ने पराली जलाने से रोकने पर चल रहे कार्यो का हवाला देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने पराली प्रबंधन के लिए संसाधन और अनुदान दे रही है। पानीपत में CNG प्लांट की शुरुआत हो चुकी है, जहां पर बड़ी मात्रा में पराली की खपत होती है। इसके अलावा उन्होंने पंजाब की आप सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि सेटेलाइट तस्वीरों से साफ़ जाहिर हो जाता है कि हरियाणा से ज्यादा पंजाब में पराली जलाई जा रही है। पंजाब से उठने वाला धुआं हरियाणा की आबोहवा को प्रदूषित कर रहा है। दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागती है। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर दिल्ली सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। जहाँ एक तरफ दिल्ली और पंजाब सरकार हरियाणा सरकार पर हमलावर है वहीं नायब सरकार ने भी करारा जवाब दिया है और पंजाब सरकार की सारी पोल खोल कर रख दी ।

Education Minister Mahipal Dhanda : मंत्रियों की रडार पर हैं अधिकारी, अब इस मंत्री ने दी अधिकारियों को नसीहत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT