होम / Haryana Primary School : प्राइमरी स्कूल होंगे मर्ज, बनेंगे सह-शिक्षा विद्यालय 

Haryana Primary School : प्राइमरी स्कूल होंगे मर्ज, बनेंगे सह-शिक्षा विद्यालय 

BY: • LAST UPDATED : June 15, 2023
  • मौलिक शिक्षा निदेशक ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से मांगी स्कूलों की सूची 

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Primary School, चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी कर ली है। प्राइमरी स्कूलों की जगह सह-शिक्षा विद्यालय बनाए जाएंगे। मौलिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिलों से सूची मांगी गई है। सरकार द्वारा लड़कियों के माध्यमिक व उच्च विद्यालयों को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में मर्ज करने का फैसला लिया था। अब प्राइमरी विद्यालयों को भी सह-विद्यालय का दर्जा किया जाएगा। खासकर उन प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी हैं, जहां पर लड़के व लड़कियों के अलग-अलग विंग है।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र

मौलिक शिक्षा निदेशक की ओर से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को सह-शिक्षा विद्यालय का दर्जा देने का फैसला लिया है। जिलावार सभी डीईईओ मुख्यालय में सूचना भेंजे। प्रमुख रूप से मौलिक शिक्षा निदेशक की ओर से विद्यालय का नाम, कोड, छात्रों की संख्या एवं एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय की दूरी के फार्मेट में सूचना तलब की है।

डीईईओ को लिखे पत्र में जिलेवार जानकारी मांगी गई है कि जो प्राथमिक विद्यालय एक ही कैंपस या नजदीक में चल रहे हैं। जिन प्राथमिक विद्यालयों की दूरी दूसरे विद्यालयों से 100 मीटर से कम है और जिन प्राथमिक विद्यालयों की दूरी दूसरे प्राथमिक विद्यालयों से 100 मीटर से अधिक या एक किलोमीटर से कम है। इन तमाम बिंदुओं पर डीईईओ को 16 जून तक मुख्यालय में सूचना भेजनी होगी।

50 से कम छात्रों वाले स्कूलों का भी डाटा किया जा रहा है एकत्रित

शिक्षा विभाग की ओर से उन स्कूलों का भी डाटा एकत्रित किया जा रहा है, जिनमें 50 से कम विद्यार्थी हैं। ऐसे प्रदेशभर में 916 स्कूल हैं। डीईईओ की ओर से भेजी गई सूचना के आधार पर इन विद्यालयों को वेरीफाइ किया जाएगा। हालांकि इनमें से ज्यादातर स्कूल छठी से 10वीं तक के हैं।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT