India News (इंडिया न्यूज), Haryana Primary School, चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी कर ली है। प्राइमरी स्कूलों की जगह सह-शिक्षा विद्यालय बनाए जाएंगे। मौलिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिलों से सूची मांगी गई है। सरकार द्वारा लड़कियों के माध्यमिक व उच्च विद्यालयों को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में मर्ज करने का फैसला लिया था। अब प्राइमरी विद्यालयों को भी सह-विद्यालय का दर्जा किया जाएगा। खासकर उन प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी हैं, जहां पर लड़के व लड़कियों के अलग-अलग विंग है।
मौलिक शिक्षा निदेशक की ओर से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को सह-शिक्षा विद्यालय का दर्जा देने का फैसला लिया है। जिलावार सभी डीईईओ मुख्यालय में सूचना भेंजे। प्रमुख रूप से मौलिक शिक्षा निदेशक की ओर से विद्यालय का नाम, कोड, छात्रों की संख्या एवं एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय की दूरी के फार्मेट में सूचना तलब की है।
डीईईओ को लिखे पत्र में जिलेवार जानकारी मांगी गई है कि जो प्राथमिक विद्यालय एक ही कैंपस या नजदीक में चल रहे हैं। जिन प्राथमिक विद्यालयों की दूरी दूसरे विद्यालयों से 100 मीटर से कम है और जिन प्राथमिक विद्यालयों की दूरी दूसरे प्राथमिक विद्यालयों से 100 मीटर से अधिक या एक किलोमीटर से कम है। इन तमाम बिंदुओं पर डीईईओ को 16 जून तक मुख्यालय में सूचना भेजनी होगी।
सिनेमाघरों में फिर से फिल्म ने दी दस्तक, 21 साल पहले BO पर मचाया था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Gift To Farmers: श्री गुरु नानक देव जी के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tattoo Trends : आज के समय में अधिकतर युवाओं के बीच…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly: चंडीगढ़ में जमीन के मसले को लेकर पंजाब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Onion Price Hike : हरियाणा में एक बार फिर कई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government Taunts Bhagwant Mann : 1966 में हरियाणा के…