SYL पर हरियाणा-पंजाब आमने-सामने, पंजाब के सीएम पर जुबानी हमला तेज

सिरसा/अमर सिंह ज्यानी

SYL के मुद्दे को लेकर एक बार फिर से पंजाब और हरियाणा के नेताओं में जुबानी जंग छिड़ गई है। पंजाब जहां SYL का पानी हरियाणा को देने से बार बार मना कर रहा है वहीं हरियाणा के नेता पंजाब के नेताओं को नसीहत देते नजर आ रहे हैं। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने दूसरे दिन भी लगातार पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह पर जवाबी हमला बोला। मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि SYL के मुद्दे को लेकर पंजाब सीएम अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि SYL पर हरियाणा का हक़ है और सुप्रीम कोर्ट ने भी हरियाणा के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा SYL का पानी लेकर ही रहेगा। उन्होंने कहा कि पानी राष्ट्रीय संपत्ति है इस पर रोक लगाना गलत है।


चौधरी रणजीत सिंह शनिवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मंत्री रणजीत सिंह ने कोरोना के बढ़ते मामले देख अपने अगले दो दिनों के कार्यकर्मों को भी रद्द कर दिये हैं। रणजीत सिंह ने पंजाब सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करे। उन्होंने कहा कि पंजाब सीएम रोजाना SYL को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन वे जिम्मेवारी से बयान दें। उन्होंने कहा कि कावेरी नदी का मामला भी सुलझा लिया गया था इसी तरह SYL का मामला भी जल्द सुलझा लिया जाएगा।

रणजीत सिंह ने कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को पंजाब के विचार को समझने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पंजाब हरियाणा और राजस्थान के पानी को दबाकर बैठा है। उन्होंने कहा कि SYL के मामले में प्रकाश सिंह बादल ने भी खूब राजनीति की लेकिन वे आज सीएम नहीं है और उसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह भी SYL के मुद्दे को लेकर राजनीति कर रहे हैं, वे भी सीएम नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार का फैसला है जिसे पंजाब सरकार को भी स्वीकार करना होगा।

इससे पहले दुष्यंत चौटाला भी SYL के पानी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री पर निशाना साध चुके हैं.

हरियाणा के युवाओं को जल्द मिलेगा 75 फीसदी आरक्षण-दुष्यंत


बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने 26 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल में 2 दिन का सत्र रखा गया है. उन्होंने कहा कि 2 दिन के सेशन में क्या मुद्दे रहेंगे, उस पर स्पीकर और सीएम विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे होंगे तो 1 दिन का सेशन बढ़ाया भी जा सकता है।

रणजीत सिंह ने हरियाणा में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना के और भी मामले बढ़ेंगे इसलिए आमजनों को कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करनी चाहिए।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 

पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…

8 mins ago

Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान

जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…

39 mins ago

Manali में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, बर्फबारी के बीच में अठखेलियां करते हुए नजर आए सैलानी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…

49 mins ago

CM Nayab Saini ने कोसली में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में की कई घोषणाएं, 6 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

कोसली में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, डहीना खण्ड को मानदंड…

58 mins ago