होम / Haryana Rain Alert : प्रदेश में कल भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

Haryana Rain Alert : प्रदेश में कल भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

• LAST UPDATED : July 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Rain Alert : एक बार फिर हरियाणावासियों की नजरें मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर टिकी हुई हैं, क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में 5 दिन तक मॉनसून सक्रिय रहेगा और 21 और 22 जुलाई को पूरे हरियाणा में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। फिलहाल एक बार फिर गर्मी और ज्यादा उमस ने परेशान कर रखा है।

मानसून का कोटा प्रदेश में अभी पूरा नहीं हुआ

जी हां, हरियाणा में मॉनसून हवाएं एक बार फिर जोर पकड़ रही हैं। हवाओं के सक्रिय होने से कल 10 जिलों में वर्षा रही, लेकिन बार में कुछ ही समय में लोग उमस और गर्मी से बेहाल हो गए। मानसून का कोटा प्रदेश में अभी पूरा नहीं हुआ है। जुलाई तक राज्य में 138 एमएम बारिश होती है, लेकिन अभी तक 90.3 एमएम ही हुई है, जो कि 35 फीसदी कम आंका गया है। हरियाणा के 17 जिलों में कम बारिश हुई है।

इनमें से 11 जिलों में सामान्य से कम और 6 जिलों में सबसे कम बारिश हुई है। वहीं आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। अगले पांच दिनों में उत्तर हरियाणा के हर जिले में बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Shambhu Border News : प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को अवमानना का नोटिस

यह भी पढ़ें : Haryana Mange Hisab की चार्जशीट के 15 सवालों से तिलमिलाई भाजपा : दीपेंद्र हुड्डा

यह भी पढ़ें : Farmer Leader Gurnam Singh Chaduni ने हरियाणा की सियासी जंग में ठोकी ताल 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox